Hapur SP Extortion: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर एक बार को आप भी चौंक जाएंगे. अभी तक आपने सुना होगा कि किसी बदमाश ने किसी व्यापारी को धमकी देकर रंगदारी मांगी लेकिन एक ऐसा हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है, जिसके द्वारा हापुड़ एसपी के सरकारी नंबरों पर कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है. इसके साथ ही बदमाश ने 10 लाख रुपये ना देने पर एसपी हापुड़ व उसके परिवार को जलाकर मारने की धमकी भी दी है.


बता दें बदमाश ने 27 फरवरी 2023 को एसपी हापुड़ के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था, जिस कॉल को वहां पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने रिसीव किया. फोन रिसीव करते ही बदमाश ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताया और बदतमीजी से बोलते हुए हेड कांस्टेबल से कहा कि अपने कप्तान से बात कराओ. जब हेड कांस्टेबल ने उसको बदतमीजी से बोलने के लिए रोका तो बदमाश एसपी हापुड़ का नाम लेकर गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द बोलने लगा. इसके बाद बदमाश ने फोन रिसीव करने वाले हेड कांस्टेबल से कहा कि अपने एसपी अभिषेक वर्मा से कह देना कि मुझे 10 लाख रुपये बरेली भिजवा दे. अगर ऐसा नहीं किया तो मैं उसे व उसके परिवार को जिंदा जलाकर मार दूंगा. 


बदमाश ने हेड कांस्टेबल से बदतमीजी करते हुए गाली गलौज भी की, जिसके बाद हेड कांस्टेबल द्वारा फोन काट दिया गया. उसी दिन शाम को हापुड एसपी के सीयूजी नंबर पर भी बदमाश द्वारा कॉल की गई, जिसमें उसने फिर से 10 लाख रुपये की रंगदारी देने की बात कही. जिसके कुछ दिन बाद ही बदमाश रोहित सक्सेना द्वारा हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के नाम से एक आपत्तिजनक वह अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया. जिसमें एक अन्य महिला सब इंस्पेक्टर के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी पेज बनाकर जिसकी डीपी पर महिला सब इंस्पेक्टर का फोटो लगाया गया और उसके प्रोफाइल कवर फोटो पर एसपी हापुड़ का फोटो भी लगाया गया. जिसके बाद हेड कांस्टेबल अनुज द्वारा हापुड़ नगर कोतवाली में तहरीर देकर एक मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया.


बरेली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है रोहित सक्सेना


इस मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद हापुड़ एएसपी द्वारा इस मामले में एक बयान जारी कर बताया गया कि बदमाश रोहित सक्सेना जनपद बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. जिस पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में 8 मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं, जिसके ऊपर अब हापुड़ में भी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उसे जल्द गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.


Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू, सुरक्षा के लिए लग रही रेलिंग, बर्फ साफ करने में जुटे मजदूर