Hapur Police Encounter: यूपी के हापुड़ में बीते दिनों प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में 200 साल पुरानी राधा-रानी और लड्डू गोपाल की मूर्तियां चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस नेइस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक करोड़ रुपये की कीमत की मूर्तियां भी बरामद हुई है. ये मूर्तियां अष्टधातु से बनी हैं. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 

दरअसल हापुड़ के जनपद के असौड़ा में स्थित प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर में रविवार को चोरी हो गई थी. चोरों ने 200 साल पुरानी राधा रानी और लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियां चुरा लीं थी. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले की जांच की, जिसके बाद पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया. जांच के दौरान देर रात्रि पुलिस को दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो भागने लगे.  एक बदमाश के पैर में लगी गोलीबदमाशों को भागते देख पुलिस फौरन हरकत में आई और आरोपियों को घेर लिया, इस दौरान एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई और वो घायल हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी की मूर्तियां भी बरामद हुई है. 

इस बारे में जानकारी देते हुए हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मंदिर से चोरी हुईं दोनों मूर्तियां 200 साल पुरानी थी. चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग करनी शुरू कर दी. हर चौराहे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया. इसी बीच देर रात्रि में दो बदमाश बाइक पर सवार पुलिस को दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. इनमें एक का नाम अभय उर्फ लुक्का और दूसरे आरोपी का नाम ऋतिक है. दोनों चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं. इसमें अभय उर्फ लुक्का पर पहले से ही चोरी व आर्म्स एक्ट के करीब चार मुकद्दमे दर्ज हैं. पुलिस ने इस घटना का खुलासा मात्र 24 घंटे के अंदर किया है. इस पर देहात थाने की पुलिस को 20 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा. 

इनपुट- विपिन शर्मा

UP के इन जिलों में गई थी ज्योति मल्होत्रा, पुलिस अलर्ट पर, धार्मिक जगहों के बनाए थे वीडियो