Hapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) की हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम नें जनसेवा केंद्र की आड़ में शैक्षिक संस्थानों की फ़र्ज़ी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट तैयार करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ ही पुलिस नें शातिर आरोपी के कब्ज़े से 105 फर्जी मार्कशीट, 8 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 5500 रूपये नगद, एक मोबाइल फोन और फर्जी सर्टिफिकेट बनने के उपकरण भी बरामद किए हैं. 


एसपी अभिषेक वर्मा नें बताया कि यह शख्स जनसेवा केंद्र की आड़ में शैक्षिक संस्थानों की फ़र्ज़ी मार्कशीट और माईग्रेशन सर्टिफिकेट तैयार करता था, जिसके बाद इस शातिर आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पूछताछ में कुछ अन्य नाम भी सामने आए हैं, उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही इसके कब्ज़े से 105 फर्जी मार्कशीट, 8 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 5500 रूपये नगद, एक मोबाइल फोन और सर्टिफिकेट बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. 


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
एसपी हापुड नें यह भी बताया कि शातिर आरोपी प्रत्येक फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट बनाने के 10  से 20  हज़ार रूपये लेता था. फर्जी मार्कशीट लेकर लोग प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए साथ ही हायर एजुकेशन के लिए आगे लगाया करते थे. ज्यादातर फर्जी मार्कशीट खरीदने वाले लोग दूर-दराज के राज्यों के हैं जिनकी पहचान कराई जा रही है. फिलहाल पुलिस नें शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जो भी नाम सामने आए हैं, उनको जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है.


साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से 105 फर्जी मार्कशीट, 8 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 5500 रूपये नगद, एक मोबाइल फोन और फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:-


Watch: सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मोहसिन रजा ने मंत्रियों को दिया धक्का, वीडियो वायरल