Hapur News: हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है तो वहीं दो चोर फरार हो गए हैं. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल, इंजन और बाइक के पार्ट्स भी बरामद किए हैं. ये गिरफ्तार चोर हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में रैकी कर वाहनों की चोरी कर सस्ते दामों पर बेच देते थे.


क्या है पूरा मामला?
हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस ने कुचेसर चौपला रोड से एक स्थान पर छापा मारकर चार वाहन चोरों मनवीर निवासी कुचेसर रोड चौपला, प्रियांशु निवासी गांव श्यामपुर ददायरा को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 बाइक, इंजन और चेसिस बरामद की है. जबकि मोहित और प्रिंस उर्फ परमवीर निवासी सेक्टर 62 नोएडा फरार हो गए. उन्होंने बताया कि वो लोग बाइकों की चोरी, उनके पार्टस बेचने आदि का धंधा करते है. ये गिरफ्तार चोर हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में रैकी कर वाहनों की चोरी कर सस्तें दामों पर बेच देते थे. इसी के साथ पुलिस फरार चोरों की तलाश में जुटी है.


पुलिस ने इतना सामान किया बरामद 
पुलिस ने चोरों के पास से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 10 बाइक, 2 बाइकों के इंजन, 2 बाइकों की चेसिस, तमंचा, चाकू, कारतूस और औजार भी मिले है. उन्होंने बताया कि दोनों चोरों पर हापुड़, गाज़ियाबाद और हरियाणा में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में रेकी कर रात में वाहन चोरी करते थे. पुलिस फरार चोरों की तलाश में जुटी है.


ये भी पढ़ें:-


Baghpat News: शव में लात मारकर शराबी बेटा बोला- 'चल खड़ी हो मां, ड्रामा मत कर', बेटों से तंग आकर मां ने खाया जहर


Kanwar Yatra 2022: शाहजहांपुर में जेल अधिकारी भी कर रहे हैं कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, जलपान और फल देकर किया स्वागत