Hapur News Today: हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर से हत्या की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां 8 साल के मासूम बच्चे की शरारत पड़ोसी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने मासूम की हत्या के बाद उसके शव को दो दिनों तक छत की टंकी के पास छिपाए रखा.
इस वारदात की जानकारी मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पड़ोसी के यहां से शव बरामद कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और एक युवक को गिरफ्तार किया है.
दो दिनों से लापता था मृतकप्राप्त जानकारी के अनुसार, हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सेगेवाला का है. सेगेवाला निवासी राजाराम का 8 साल का बेटा कृष्णा गुरूवार की शाम को घर के बाहर से खेलते समय अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने कृष्णा की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. बाद में इसकी सूचना थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को दी गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मासूम बच्चे की तलाश में जुट गई, लेकिन बच्चे का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्चे का शव मोहल्ला सेगेवाला में एक व्यक्ति की छत पर टंकी के पास पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का शव बरामद कर लिया.
पुलिस ने क्या कहा?हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि बरामद शव की पहचान पड़ोस में रहने वाले राजाराम के 8 वर्षीय बेटे कृष्णा के रूप में हुई. मासूम के शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह भी मौके पर पहुंच गए. एएसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मृतक के पिता राजाराम ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे की हत्या पड़ोसियों ने गला दबाकर की है. बताया जा रहा है कि कृष्णा की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने की है. इसकी वजह यह है कि कृष्णा अन्य बच्चों में सबसे बड़ा था और ज्यादा परेशान करता था.
मासूम करता था परेशानआरोप है कि कृष्णा की इस हरकत से पड़ोस में रहने वाले दीपक, उसकी पत्नी रीना और देवर सोनू इतने परेशान हो गए कि तीनों ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई. गुरूवार की शाम को बच्चों के खेलने के दौरान तीनों ने कृष्णा को बहाने से अपने घर बुला लिया. फिर उन्होंने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी.
वारदात को छिपाने के लिए उसके शव को छत पर ले जाकर छिपा दिया. पुलिस ने इस मामले में दीपक, उसकी पत्नी रीना और देवर सोनू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: हजार, लाख और करोड़ नहीं पूरे 7 अरब 99 करोड़ का बिजली बिल, उपभोक्ता के उड़े होश