UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर हापुड़ में अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया. इन्हें समझाया जा रहा है कि किसी प्रकार की लापरवाही या खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करके अंकुश लगाया जाए. हापुड़ आरटीओ तथा ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर 50 से ज्यादा ई-रिक्शा और ऑटो सीज किए.
बता दें कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में जाम का सबसे बड़ा कारण बनने वाले ई-रिक्शा के खिलाफ परिवहन विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस ने 1 अप्रैल से अभियान शुरू किया. जिसमें हापुड़ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक्शन हुआ, जहां पर सुबह ट्रैफिक पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों ने 50 से ज्यादा ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें कुछ नाबालिग बच्चे और दिव्यांगजन भी ई-रिक्शा चलाते हुए पाए गए. जिसके बाद 50 से ज्यादा ई-रिक्शा और ऑटो को सीज किया गया.
50 से ज्यादा ई-रिक्शा, ऑटो चालकों की लापरवाही पाई गई
ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई से ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया. इस अभियान में ई रिक्शा और ऑटो के कागजों का सत्यापन तथा रजिस्ट्रेशन, फिटनेस इंश्योंरेंस चेक किए गए. इस दौरान हापुड़ में 50 से ज्यादा ई-रिक्शा, ऑटो चालकों की लापरवाही पाई गई, जिनको सीज किया गया. परिवहन विभाग इस अभियान को 30 अप्रैल तक चलाएगा जिसमें लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.
फिटनेस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन और परमिट किया जा रहा चेक
हापुड़ एआरटीओ रमेश चौबे ने बताया कि जितने भी वाहन चल रहे हैं, ई-रिक्शा और ऑटो उनके कागजों का सत्यापन कराया जा रहा है. अगर उनकी फिटनेस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन और परमिट अगर सही है तो ठीक है नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लगभग 40 वाहनों को अभी तक हमने सीज किया है.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
वक्फ के बहाने सीएम योगी पर लोकसभा में यूं हमलावर हुए अखिलेश यादव, लगाए गंभीर आरोप