उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने प्रेमी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली. प्रेमी पर आरोप है कि उसने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली थी. पीड़िता के पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की मुलाकात कुछ समय पहले जनपद गाजियाबाद के नाहली गांव निवासी मोइन नामक युवक से हुई थी. पहले मोइन ने युवती से दोस्ती की और फिर अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
आरोपी ने वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
बताया गया कि, इसके बाद आरोपी मोइन चुपके ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए. इन फोटो और वीडियो के द्वारा मोइन ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा.
आरोपी युवक से तंग आकर की खुदकुशी
जब युवती उससे परेशान हो गई तो उसने सारी बात परिजनों को बताई जिसके बाद युवती ने परेशान होकर सारी बात परिजनों को बताई. जिसेक बाद परिवार वालों ने भी मोईन को समझने के कोशिश की लेकिन वह फिर भी नहीं माना. आरोपी मोइन ने 11 अगस्त 2025 को, मोइन फिर से युवती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. मांग पूरी नहीं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. युवती ने तंग आकर उसी रात जहरीला पदार्थ निगल लिया.
मृतक युवती के पिता रहीश अहमद ने बताया कि नाहाली गांव का रहने वाला मोइन हमारी बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसाकर काफी दिनों तक दोस्ती बढ़ाता रहा. फिर उसके साथ गलत काम किया और उसकी वीडियो बना ली. मृतका के पिता ने कहा कि, आरोपी मोइन लड़की से कहता था कि कॉल हमेशा तू करेगी और अगर किसी को बताया तो मैं उनको मार दूंगा.
केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना हापुड़ नगर पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया . धारा 108 BNS के अंतर्गत जिसमें एक व्यक्ति ने ये आरोप लगाया कि एक लड़का उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर उसका शोषण कर रहा था. जिसके बाद में उसकी बेटी के द्वारा जहरीला पदार्थ करके आत्महत्या की गई है. इसमें चौकी इंचार्ज के द्वारा विवेचना की जा रही है. इसमें साक्ष्यों के आधार पर ठोस वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.