Hapur News: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से पहले उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में बाबा साहब के अपमान पर दलित समाज के लोग बुरी तरह भड़क गये. लोगों ने नगर कोतवाली का घेराव कर शरारती युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है. 

दरअसल, पूरा मामला ये है कि हापुड़ जनपद में बाइक पर सवार तीन युवकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक हापुड़ में अतरपुरा चौराहे से गुरजते वक्त बाबा साहब के बैनर को देखकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही हापुड़ में दलित समाज के लोग भड़क गये और काफी संख्या में इकठ्ठे होकर नगर कोतवाली पहुंच गये. 

पड़ताल में जुटी पुलिसयहां उन्होंने उक्त शरारती युवकों के खिलाफ पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की पड़ताल में जुट गई है. बीएसपी नेता केपी सिंह ने बताया कि कल कुछ असामाजिक लोग बाइक और स्कूटी पर थे. 

गर्मी से राहत के लिए यूपी सरकार की तैयारी, मजदूरों का होगा नियमित हेल्थ चेकअप

उन्होंने यातायात का उल्लंघन करते हुए बाबा साहब का जो होडिंग लगे हुए है अतरपुरा चौराहा पर उन्होंने बाबा साहब के होडिंग को देखते हुए गंदी भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया है. बाबा साहब भीम राव अंबेडकर सभी समाज के थे किसे व्यक्ति विशेष के नहीं थे. इन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनको तत्काल प्रभाव से जेल भेजा जाए.(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)