Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मसौता कट के पास ऑटो की टक्कर लगने पर बाइक के पीछे बैठा युवक उछल कर सड़क पर गिर गया और  पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया. हादसे में युवक की मौके पर ही बुरी तरह कुचलने के कारण मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक किसी तरह बच गया. 

घटना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने डंपर और उसके चालक को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले में कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता ले रही है, ताकि हादसे के बारे में सही जानकारी मिल सके.

मृतक विवेक की उम्र 16 वर्ष हैप्राप्त जानकारी के अनुसार नंदराम निवासी गांव हिजखेड़ा, जिला सागर मध्यप्रदेश देर शाम को गोरखपुर निवासी 16 वर्षीय विवेक के साथ बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद से हापुड़ के गांव मसौता में बिजली फिटिंग का कार्य करने के लिए जा रहा था. जैसे ही वह हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मसौता कट के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे ऑटो ने बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक के पीछे बैठा विवेक सड़क पर जा गिरा और इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया. जिससे युवक विवेक की मौके पर ही डंपर से कुचलने के कारण मौत हो गई. जबकि बाइक सवार नंदराम के हल्की-फुल्की  चोट आई. 

घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया, जबकि डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- Exclusive: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का रिश्ता दोनों परिवारों को मंजूर, लखनऊ में होगी सगाई