सपा MP अफजाल अंसारी के बयान पर भड़के महंत राजू दास, कहा- 'अखिलेशुद्दीन के सांसद साधु-संतों...'
UP News: अयोध्या के हनुमान गढ़ी के मुख्य महंत राजू दास ने कहा सपा के सांसद अफजाल अंसारी का जो बयान है संतो के प्रति वह दुर्भाग्यपूर्ण है उसका पुरजोर विरोध करते हैं और निंदा करते हैं.
UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के गांजे वाले बयान पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास भड़क गए हैं. महंत राजू दास ने कहा कि अखिलेशुद्दीन के सांसद साधु संतों का अपमान करेंगे ही, वो भी तो मठ माफिया मठाधीश कहते हैं. साधु संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ये सभी राष्ट्र विरोधी लोगों के साथ हैं.
अफजाल अंसारी देश तोड़ने वालों के साथ- महंत राजू दास
महंत राजू दास ने कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी. सपा के सांसद अफजाल अंसारी का जो बयान है संतो के प्रति वह दुर्भाग्यपूर्ण है उसका पुरजोर विरोध करते हैं और निंदा करते हैं. क्योंकि अफजाल अंसारी शुद्ध रूप से देश तोड़ने वालों के साथ रहते हैं. वहीं महंत राजू दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह आतंकवादियों को प्रोत्साहन देते हैं और देश में कैसे दंगे हों ऐसे कार्यक्रम में शामिल होते हैं, एक नहीं अनेक मामले इनके उपर दर्ज हैं.
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि उस पार्टी के नेता की भी वही मानसिकता है. अखिलेशुद्दीन ने भी कहा था कि माफिया और मठाधीश में कोई अंतर नहीं होता है. तो उन्हीं के पार्टी के सांसद हैं तो वह ऐसा बयान तो देंगे ही जिससे साधु-संतों का अपमान करेंगे.
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने क्या कहा था
बता दें कि गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. सपा सांसद ने कहा था कि जिस तरह से शराब को वैध किया गया है वैसे ही गांजा को भी वैध कर देना चाहिये. देश मे गांजा लाखों लोग पीते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में एक मालगाड़ी गांजा भी भेजा जाये तो वो खत्म हो जाएगा.
Watch: जम्मू-कश्मीर में सीएम योगी ने सुनाई कविता, कहा- 'बिना सिंध के हिंद कहां, रावी बिन...'