UP News: यूपी के हमीरपुर जिले में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. माता-पिता ने उसका नाम उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नाम पर रखा है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के हस्तक्षेप के बाद जिला महिला अस्पताल में गर्भवती को भर्ती किया गया था. जिला महिला अस्पताल में महिला का ऑपरेशन से सुरक्षित प्रसव कराया गया. उसने बेटे को जन्म दिया. गरीब दंपती ने उपमुख्यमंत्री का न केवल आभार जताया है, बल्कि अपने बेटे का नाम भी "ब्रजेश" ही रखा है. बच्चे के पिता ने बताया कि क्यों उप मुख्यमंत्री के नाम पर बच्चे का नाम रखा है.
लापरवाही के लिए मांगा गया है स्पष्टीकरणगुरुवार को गर्भवती महिला को जिला महिला अस्पताल में भर्ती न किए जाने पर अखिलेश प्रजापति और उनकी पत्नी ने डीएम कार्यालय में जाकर शिकायत की थी. इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर उपमुख्यमंत्री ने फोन से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से तत्काल गर्भवती को भर्ती कर प्रसव कराए जाने के लिए कहा था. ब्रजेश पाठक के हस्तक्षेप पर भर्ती की गई महिला सुरक्षित प्रसव कराने के निर्देश दिए गए थे. अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ( सीएमएस ) से इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण भी मांगा था.
Gonda News: गैंगस्टर इंदल यादव के खिलाफ गोंडा पुलिस का बड़ा एक्शन, करोड़ों की प्रॉप्रटी कुर्क
पिता ने क्या कहा?हमीरपुर जिला मुख्यालय के मोहल्ला रमेड़ी निवासी अखिलेश प्रजापति ने बताया, उपमुख्यमंत्री ने जिस तरह से मदद की उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने एक गरीब मजदूर की परेशानी को समझा और निस्तारण किया, वह अकल्पनीय है. उपमुख्यमंत्री को हमेशा याद रखने के लिए बेटे का भी नाम ब्रजेश रखा है.
उप मुख्यमंत्री ने नाम रखने के लिए जताया आभारअखिलेश प्रजापति अपनी गर्भवती पत्नी को ले कर जिला अस्पताल से डीएम की चौखट तक चार दिनों तक भटका रहे थे. जिसके बाद इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खुद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेकर अखिलेश की पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां बेटे का जन्म हुआ. तो ब्रजेश पाठक से खुश हो कर उन्होंने नवजात बेटे का नाम ही ब्रजेश रख कर उनका एहसान चुकाने की कोशिश की है. तो वहीं अपने नाम पर बच्चे का नाम रखे जाने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा है कि बच्चे का नाम ब्रजेश कर आपने जो अपनात्त्व प्रकट किया है उसके लिए मैं आपका आजीवन ऋणी रहूंगा.
यह भी पढ़ें-