UP News: हमीरपुर में बीते 13 दिनों से पानी की मांग को लेकर अनशन चल रहा है. अनशन कर रहे लोगों ने आज खून से बैनर लिख कर संदेश दिया है कि बुन्देलखण्ड में पानी महंगा है और खून सस्ता है. अनशनकारियों की बीते 13 दिनों में किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली है. अभी तक ना ही पानी संकट से जूझ रहे इलाकों में पानी उपलब्ध कराने का कोई समाधान निकाला है. अनशनकारियों ने अनिश्चित कालीन अनशन की चेतावनी देते हुए पानी उपलब्ध कराने की मांग दोहराई है और आज अपने खून से बैनर लिख कर अनशन स्थल पर टांग दिया है.
मौदहा कसबे के जल संस्थान कैम्पस में चल अनशन
हमीरपुर में पानी की मांग को लेकर यह अनशन 13 दिनों से मौदहा कसबे के जल संस्थान कैम्पस में चल रहा है. यहां कसबे के युवा भीषण जल संकट से जूझ रहे लोगों को पानी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए अनशन पर बैठे हैं, और पानी उपलब्ध ना होने तक अनशन में बैठे रहने की बात कह रहे हैं. अनशनकारी याकूब गड्डी का कहना है कि 13 दिनों में किसी अधिकारी ने अनशन स्थल पर ना तो अनशनकारियों की फिक्र की और ना ही पानी उपलब्ध कराये जाने की बात ही कही है. अनशन स्थल पर मौजूद समाजसेवी रजा मुहम्मद श्रीनाथ का कहना है कि कसबे के तमाम इलाके भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. अब जब इस साल सूखे जैसे हालात बन रहे हैं तब हमें पानी मिलना और भी मुश्किल होने वाला है. ऐसे में अधिकारियों को जल्द पानी उपलब्ध कराने के लिए कोई समाधान निकालने की आवश्यकता है, नहीं तो यह अनशन चलता रहेगा.
पानी के सभी स्रोतों से पानी आना बंद
हमीरपुर जिले में तमाम ऐसे इलाके हैं जो इस वक्त भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. यहाँ पानी का जल स्तर घटने से कुएं, तालाब और पोखर सहित छोटे-मोटे नदी नाले सूख गए हैं. हैण्डपम्पों सहित ट्यूबवेलों ने भी पानी देना बंद कर दिया है. ऐसे हालात में नगरीय क्षेत्रों में जलसंस्थान के ट्यूबवेल भी पानी कम दे पा रहे हैं, इसलिए नगर क्षेत्र में उंचाई वाले इलाकों या दूर के इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जल संस्थान सहित नगर पालिका टैंकरों से पानी सप्लाई की बात कह रहा है जो आम लोगों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है. भीषण गर्मी में लोगों को पीने और खाना बनाने का पानी तो जैसे-तैसे उपलब्ध हो जा रहा है लेकिन नहाने धोने की दिक्कत बरकरार है.
Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास 35 श्रद्धालु रास्ते में फंसे, बिजनौर में परिजन चिंतित