UP Assembly Election 2022: लोकसभा में निजी विधेयक के माध्यम से हमीरपुर-महोबा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल (Pushpendra Singh Chandel) द्वारा अलग बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा उठाए जाने से अब यह मुद्दा गरमाने लगा है. महोबा में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा (Bundelkhand Nirman Morcha) द्वारा बुन्देलियों के हाथों में राम बंधन बांधकर बुंदेलखंड (Bundelkhand) राज्य बनवाने के लिए संकल्प लिया गया. यही नहीं बुंदेलखंड अलग राज्य की मांग कर रहे लोगों ने बीजेपी सरकार पर अलग राज्य के नाम पर वादाखिलाफी करने का गंभीर आरोप भी लगाया और सरकार की वादाखिलाफी पर बीजेपी (BJP) को हराने तक की अपील की जा रही है.


राम बंधन बांधकर खाईं कसमें
लोकसभा में निजी विधेयक के माध्यम से हमीरपुर महोबा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अलग राज्य का मुद्दा उठाया तो अब यह मुद्दा गरमाने लगा है. बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने बुंदेलखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के अलग राज्य के वादे को याद दिलाते हुए बुंदेलियों के हाथों में राम बंधन बांधकर अलग बुंदेलखंड राज्य की कसमें खाई. महोबा के आल्हा चौक में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय और बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने आल्हा चौक में खड़ा होकर लोगों के हाथ में राम बंधन धागा बांधा और लोगों ने अलग बुंदेलखंड राज्य का संकल्प लिया.


7 साल में वादा पूरा नहीं हुआ-भानु सहाय
इस मौके पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने दावा किया कि साल 2014 के चुनाव में उमा भारती और राजनाथ सिंह ने बुंदेलखंड अलग राज्य की बात कही थी लेकिन आजतक बुंदेलखंड राज्य नहीं मिल पाया. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड अलग राज्य का वादा उमा भारती ने भगवान राम को साक्षी मानकर किया था और 3 साल के भीतर अलग राज्य बनाने का वादा किया था लेकिन 7 साल होने के बावजूद यह वादा पूरा नहीं हो पाया.


भानु सहाय ने कहा कि इससे बुन्देलखंडियों में नाराजगी है. इसी बात से नाराज होकर लोगों को पत्र के माध्यम से बीजेपी के झूठे वादे को बताया जा रहा है. साथ ही राम बंधन बांधकर सभी से बुंदेलखंड राज्य के लिए संकल्प लिए जाने कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार जो अपने वादे से मुकर गई हो उसे वोट नहीं देना है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: 11 जिलों में पहले चरण की वोटिंग आज, CM Yogi ने जनता से की अपील- ‘ पहले मतदान फिर जलपान’


UP Election 2022 Voting: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं? जानिए- सभी स्टेप्स