Haldwani Water Problem: उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज से दो दिन तक पानी का संकट गहरा सकता है. हल्द्वानी शहर के आधे हिस्से में शनिवार, 17 जून और रविवार, 18 को पानी नहीं आएगा. ऐसे में पहले से ही पानी की इंतजाम कर लें, नहीं तो आपको मुसीबतें उठानी पड़ सकती है. नैनीताल रोड पर देवखड़ी नाले से पेयजल लाइनों को शिफ्ट किए जाने का कार्य किया जाना है. जिसकी वजह से इन इलाकों में पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी. हालांकि क्षेत्र में पेयजल टैंकर के जरिए लोगों तक पानी पहुंचाया जाएगा.


हल्द्वानी में पेयजल की लाइन शिफ्टिंग के दौरान मल्ला गोरखपुर, शीशमहल, नबावी रोड, डिग्री कालेज, बद्रीपुरा, बाजार क्षेत्र, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, बरेली रोड, राजपुरा, रेलवे बाजार इलाकों में दो दिन के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी. ये वाटर सप्लाई प्लांट से ही बंद कर दी जाएगी, ताकि काम किया जा सके. जाहिर है कि ऐसे समय में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि लोगों को पानी की समस्या से बचाने के लिए टैंकरों के जरिए पेयजल की सप्लाई का इंतजाम किया जाएगा, लेकिन इससे लोगों का कितनी राहत मिल पाएगी ये कहना फिलहाल मुश्किल होगा. 


दो दिन तक बाधित रहेगी पानी की सप्लाई
दरअसल, हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर देवखड़ी नाले से पेयजल लाइन को आज शिफ्ट करने का काम किया जाएगा. ये काम आज सुबह से 18 जून शाम तक चलेगा. इस दौरान पाइपलाइन पर काम की वजह से सड़कों पर पानी बर्बाद न हो और लोगों को काम की वजह से कोई परेशानी न हो इसके लिए आज सुबह से प्लांट से पानी को बंद कर दिया जाएगा, ताकि पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम बिना किसी बाधा के किया जा सके. हालांकि इसके लिए जल विभाग की ओर से जनता से सहयोग की अपील की गई है. 


बता दें कि भीषण गर्मी के बीच उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत कई बड़े शहरों में इन दिनों पानी का संकट है. प्रदेश भर में करीब 988 एमएलडी पानी की रोजाना जरुरत होती है जबकि सिर्फ 648 एमएलडी पानी की सप्लाई ही हो पा रही है. हर साल गर्मियों में पानी की जरुरत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. 


ये भी पढ़ें- UP News: धर्मांतरण और लव जिहाद पर योगी सरकार सख्त, स्पेशल डीजी बोले- 'ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा'