Haldwani Violence Update: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना को सख्ती से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त करवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी नैनीताल से निरंतर समन्वय बनाकर रखें. सीएम धामी ने एडीजी कानून व्यवस्था और जिलाधिकारी नैनीताल को घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है.  उन्होंने  कहा आगजनी और पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाय. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में  कानून व्यवस्था  के साथ खिलवाड़ करने वालों  पर सख्त से सख्त करवाई की जाय.

सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव/ एडीजी अमित सिन्हा, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव जे. सी कांडपाल उपस्थित थे. इस हिंसा को लेकर प्रशासन का सख्य रवैया देखने को मिल रहा है. सीएम धामी ने साफ कर दिया है. हिंसा की वजह से सार्वजनिक संपत्ति को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी. 

इस पूरे मामले पर नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने साफ कहा कि ये सांप्रदायिक घटना नहीं थी, इसे सांप्रदायिक या संवेदनशील न बनाया जाए. किसी विशेष समुदाय ने जवाबी कार्रवाई नहीं की. यह राज्य मशीनरी, राज्य सरकार और कानून व्यवस्था की स्थिति को चुनौती देने का एक प्रयास था. आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा थाने की संपत्तियों को नुकसान हुआ है. 

आपको बता दें कि गुरुवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने गए प्रशासन और पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान घरों की छतों से पुलिस बल पर पथराव किया गया और सैंकड़ों गाडियों को आग के हवाले कर दिया गया. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है.

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा पर डीएम बोलीं- यह घटना सांप्रदायिक नहीं, किसी विशेष समुदाय ने नहीं की जवाबी कार्रवाई