Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक केबाद हादसों का दौर शुरू हो चुका है. हाल ही में चारधाम यात्रा मार्ग पर हादसे में कई की जान गई थी. अब नैनीताल के हल्द्वानी में तेज बारिश के कहर ने 4 लोगों की जान ले ली.जिसके बाद से लोगों में दहशत भर गयी है.

बता दें कि हल्द्वानी के फायर स्टेशन के पीछे बने नाले में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी में 7 लोग सवार थे, लेकिन तीन लोगों की जान बच गई. जबकि 4 की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें के छोटी बच्ची भी शामिल है.

किच्छा जा रहा था परिवार

ये लोग सुशीला तिवारी अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद किच्छा जा रहे परिवार की कार नहर में समा गई.घटना बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे मंडी समिति के गेट के सामने कैनाल नहर में हुई. कार में सवार महिला की जहां जान बच गई वहीं उसका तीन दिन पहले जन्मा बच्चा नहीं बच पाया उसके पति की भी मौत इस हादसे में हो गई है इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है.

फायर कर्मियों ने तत्काल रेस्क्यू किया

फायर स्टेशन के पीछे हुई इस घटना में तत्काल फायर कमिर्यो ने रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान एक फायर कर्मी नहर के बहाव में बह भी गया, लेकिन उसने कार चालक को भी बचाया व खुद भी अपनी जान बचाई. फायर कर्मी की बहादुरी देख इलाके के लोग भी मदद को आगे आए.

लोगों में आक्रोश

फिलहाल घटना से इलाके में रोष का माहौल है. वहीं इस घटना ने प्रशासन के तमाम उन दावों की पोल खोल दी है जो हर बरसात से पहल वो करता है. इसके साथ ही प्रशासन ने सभी से एहतियात बरतने की अपील की है.