Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) में दोस्तों के साथ घूमने निकले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों (Mysterious Condition) में मौत हो गई. युवक के पिता ने बेटे के एक दोस्त पर हत्या का संदेह जताते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
रात में मेसेज कर नैनीताल जाने की कही थी बात
पुलिस ने बताया कि हल्द्वानी के लोहरियासाल मल्ला निवासी भुवन चंद्र सुयाल ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनका 30 वर्षीय बेटा कुशाग्र 30 जून को दोस्तों के साथ घूमने निकला था. वह घर से दोपहर 1 बजे बाहर गया था. जब शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने कई बार उसके नंबर पर फोन किया. लेकिन कुशाग्र ने फोन नहीं उठाया. सुयाल ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे उसके मोबाइल से मेसेज आया कि वह नैनीताल गया है और सुबह घर आएगा.
दोस्त ने कुशाग्र के अस्पताल में होने की बात बताई
अगले दिन दोपहर लगभग 12 बजे उनके बेटे के दोस्त रंजन पांडे का फोन आया कि वह कुशाग्र को मुखानी के विवेकानन्द अस्पताल लेकर आया है. रंजन पांडे हल्द्वानी के ही मल्ला गोरखपुर में रहता है. भुवन चंद्र सुयाल ने बताया कि सूचना पाकर वह विवेकानंद अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्हें कुशाग्र मृत मिला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कुशाग्र के पिता को संदेह है कि रंजन पांडे ने ही किसी दुश्मनी के चलते कुशाग्र को नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.