मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है. बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है. जहां सुबह की सैर के पर निकले जिम ट्रेनर परविंदर की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस कर पूरे मामले की जांच कर रही है.


दरअसल, मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में जिम ट्रेनर परविंदर जाट सुबह की सैर पर निकला था. इस दौरान कुछ बदमाशों में परविंदर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. जिससे की परविंदर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.


आरोपियों की तलाश में पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि, चश्मदीदों की मानें तो बाइक सवार बदमाश बेखौफ थे और उन्होंने परविंदर पर पीछे से गोलियां बरसानी शुरू की थीं. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. जब वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.


24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात
24 घण्टे में मेरठ में दूसरी बड़ी हत्या हुई है. परविंदर, मेरठ में एक जिम में कोच के अलावा ठेकेदारी का काम भी करता था. जब वह सुबह सकौती-नंगली मार्ग पर दौड़ लगा रहा था तो बाइक पर दो युवक उसके पास पहुंचे. उन्होंने परविंदर से कुछ बात की. लोगों ने बताया कि इसी बीच बाइक सवारों ने परविंदर को गोली मार दी.


वारदात के कारणों की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परविंदर जाट, सकौती गांव का रहने वाला था. वहीं, बदमाशों ने परविंदर की हत्या क्यों की इसके कारणों की पड़ताल जारी है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. हालांकि, एक के बाद एक हो रही हत्याओं से मेरठ के लोग खौफजदा हैं. वहीं, बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः


झारखंडः आश्रम में घुसकर देर रात युवा साध्वी के साथ गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार


प्रयागराजः कोरोना के 384 नए मामले आए सामने, चार और लोगों की संक्रमण से मौत