Gyanvapi Mosque Case Highlights: ज्ञानवापी में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा ASI का सर्वे, फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा मुस्लिम पक्ष

Gyanvapi Mosque Case Verdict Highlights: ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट से खारिज हो गई है. कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे पर लगी रोक भी हटा दी है.

ABP Live Last Updated: 03 Aug 2023 05:57 PM

बैकग्राउंड

Gyanvapi Mosque Case Verdict Highlights: इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सर्वे करने पर रोक लगाने से इनकार कर...More

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष

अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने ज्ञानवापी मस्जिद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सर्वेक्षण की अनुमति देने संबंधी इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. अधिवक्ता निजाम पाशा ने तत्काल सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ के समक्ष मामले का उल्लेख किया. पाशा ने कहा, ''इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज एक आदेश पारित किया है. हमने आदेश के खिलाफ एसएलपी (विशेष अनुमति याचिका) दायर की है. मैंने (तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए) एक ईमेल भेजा है. उन्हें सर्वेक्षण की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ानी चाहिए.'' चीफ जस्टिस ने कहा, ''मैं तुरंत ईमेल देखूंगा.''