Gyanvapi News: वाराणसी जिला कोर्ट आदेश के बाद देर रात्रि ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाने में पूजा पाठ के बाद आज श्रद्धालु ने भी दर्शन किया. तहखाना के कुछ दूर से ही भारी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे थे . इसी बीच दोपहर के बाद अखिल भारतीय संत समिति, काशी विद्वत परिषद के लोगों द्वारा  वाराणसी जिला प्रशासन की देखरेख में ज्ञानवापी परिसर के तहखाना में पहुंचकर दर्शन पूजन किया गया . दर्शन के बाद काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ने बातचीत में ज्ञानवापी परिसर के तहखाना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. 
ऐलान में उन्होंने कहा अब यह तहखाना ज्ञानवापी तलगृह के नाम से जाना जाएगा . इस तलगृह में अखंड रामायण की भी शुरुआत कर दी गई है. और यहां दिन में पांच बार पूजा पाठ और आरती होगी.


 'ज्ञानवापी तलगृह के नाम से जाना जाएगा यह क्षेत्र'
 काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि - लंबे समय की प्रतीक्षा के बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाना में हमें देवी देवताओं के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है . वाराणसी जिला कोर्ट का हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. इसके अलावा हमने और संत समाज ने जिला प्रशासन की मौजूदगी में यह निर्णय लिया है कि ज्ञानवापी का यह तहखाना अब ज्ञानवापी तलगृह के नाम से जाना जाएगा.  दरअसल तहखाना एक उर्दू शब्द है जबकि यहां की प्राचीन परंपरा पूरी तरह से सनातन संस्कृति से जुड़ी हुई है इसलिए सभी का मानना है कि इसका नाम ज्ञानवापी तलगृह रखा जाना चाहिए.


'अखंड रामायण पाठ की शुरुआत'
 काशी विद्वत परिषद ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी द्वारा ज्ञानवापी  तलगृह में अखंड रामायण पाठ की भी शुरुआत कर दी गई है.और यह लगातार जारी रहेगी. श्रद्धालु भी भारी संख्या में निर्धारित स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच दर्शन कर पा रहे हैं, उनके मन में भी अपार उत्साह है. परिसर के इस क्षेत्र में निर्धारित पांच समय पूजा पाठ और आरती संपन्न कराई जाएगी. इसके लिए पुजारी और अर्चक को भी नियुक्त कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir News: रामलला के दर्शन को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, सीएम योगी का प्रस्ताव स्वीकार