हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर बीजेपी नेता और सदर भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती के गनर की दबंगई का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता के गनर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की है. गनर के साथ बीजेपी विधायक के साथ चल रहे एक अन्य बीजेपी नेता ने भी पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट की है.


दरअसल, विजय पाल आढ़ती हापुड़ सदर सीट से बीजेपी विधायक हैं. वह अपने एक बीजेपी नेता व गनर के साथ देहात थाना क्षेत्र स्तिथ पेट्रोल पंप पर रुके थे. किसी बात को लेकर विधायक के गनर व पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गयी. जिसके बाद गनर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बीजेपी विधायक वहां खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे. उन्होंने अपने गनर को रोकने की जहमत तक नहीं की. गनर के बाद बीजेपी के एक नेता ने भी पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की है. यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसके बाद अब यह वायरल हो रहा है.


मैनेजर ने कैमरे पर बाइट देने से मना किया


इस मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर ने कैमरे पर बाइट देने से मना करते हुए बताया कि जिस युवक के साथ मारपीट हुई थी वह सिंभावली का रहने वाला है और आज छुट्टी पर है. आज वह पंप पर नहीं आया है.


जबकि बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि "हम छावनी जा रहा थे, गाड़ी में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए 3000 रुपये दिए, जिसमें से पेट्रोल पंप कर्मचारी ने ₹2500 का तेल डाला और दीवान जी से बहस करते हुए उनकी वर्दी पकड़ ली और गालियां देने लगा. इससे नाराज होकर दीवान जी ने उसे पीट दिया. इसी बीच लोग बीच-बचाव कराने आए तो उसने मुझे भी गालियां दी. जब वह चुप नहीं हुआ तो उसके और कर्मचारी वहां पर आ गए और किसी तरह बीच बचाव बचाव किया. मेरी सुरक्षा के लिए गनर मेरे साथ रहता है, क्या वह गाली सुनेगा या मेरे साथ मारपीट करते देखेगा? इसलिए उसने उसके साथ हाथापाई की.


यह भी पढ़ें-


यूपी में अब कोरोना की होगी 70% RTPCR जांच, कोविड अस्पताल में तब्दील होंगे निजी हॉस्पिटल- योगी