अयोध्या, एबीपी गंगा। घर में शादी की खुशी थी। बारात दरवाजे पर पहुंच चुकी थी और शादी की रस्में पूरी की जा रहीं थी। लेकिन इसी बीच अचानक चीख-पुकार मच गई। इसके बाद जख्मी हालत में दुल्हन और दूल्हे को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार के बाद शादी की रस्में पूरी की गईं। घंटे भर की इस भागदौड़ के बाद मामला शांत हुआ।

पूरी हुईं रस्में

मामला इनायतनगर थानाक्षेत्र के शाहगंज चौकी अंतर्गत रमपुरवा का है। यहां के निवासी रामलखन प्रजापति की नातिन कंचन की बरात जनपद सुल्तानपुर के कूड़ेभार थाना अंर्तगत ग्राम लोकेपुर से आई थी। इसी बीच फायरिंग के दौरान दूल्हा दयाशंकर प्रजापति और दुल्हन कंचन के पैर में गोली के छर्रे लगे। आनन-फानन में दोनों का इलाज सुल्तानपुर में कराया गया। इसके बाद शादी की रस्में पूरी की गईं।

पुलिस को दी सूचना

वहीं, सुल्तानपुर जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में रात करीब 1:30 बजे गन शॉट से जख्मी युवक-युवती को इलाज के लिए लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद बगैर डिस्चार्ज किए ही घायलों के रिश्तेदार उन्हें लेकर चले गए। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना मेमो के माध्यम से कोतवाली नगर पुलिस को दी है।