Guidelines for De addiction center in Dehradun: नशा मुक्ति केंद्रों से मिल रही लगातार शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. जिले में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों के लिए विधिवत गाइडलाइन बनेंगी. जिसके आधार पर ही इसका संचालन हो सकेगा. इसके लिए डीएम देहरादून ने एक कमेटी बनाई है, जो नशा मुक्ति केंद्रों पर रिपोर्ट सौंपने के साथ ही इनके संचालन की गाइडलाइन भी तैयार करेगी. 


बताते चलें कि, देहरादून में सैकड़ों की संख्या में नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहे हैं. लेकिन इनके संचालन के लिए कोई गाइडलाइन निर्धारित नहीं हैं. अधिकतर नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन प्राइवेट ऑपरेटर कर रहे हैं. बिना रजिस्ट्रेशन के नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन भी अब जिला प्रशासन बंद करेगा. 


नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर युवती ने लगाये थे यौन शोषण के आरोप


हाल ही में क्लेमेंटाउन क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से चार युवतियां फरार हो गई थी. पुलिस ने जब युवतियों को बरामद किया तो बड़ा खुलासा हुआ था. युवतियों ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था और केंद्र से भागने की यही बड़ी वजह बताई थी. पुलिस ने मामले की जांच की और आरोप सही पाये गये थे. जिसके बाद संचालक सहित एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


मामले के बाद प्रशासन और पुलिस अलर्ट


नशा मुक्ति केंद्र में दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोपों के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सजग दिखाई दे रहा है. जहां एक ओर डीएम देहरादून ने इसको लेकर कमेटी बना दी है, वहीं एसएसपी देहरादून ने भी सभी थानों को नशा मुक्ति केंद्रों के मानकों को लेकर रिपोर्ट मांगी है. आपको याद होगा कि, पहले भी नशा मुक्ति केंद्रों से कई लोग चुपके से भागे हैं. ऐसे में अब ये कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन और पुलिस इस ओर ध्यान दे तो ऐसी वारदातें नशा मुक्ति केंद्रों में नहीं होंगी और शहर में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों का डेटा भी पुलिस के पास रहेगा.


ये भी पढ़ें.


DA Increase in UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा एलान, राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी हुआ