चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद की है. दो-दो हजार के एक करोड़ से ज्यादा के नकली नोट एक बैग में रखे हुए थे. पुलिस ने बैग को ब्रम्हपुत्र मेल से बरामद किया है. लावारिस बैग से 1 करोड़ 20 हजार रुपए मिले. नकली नोटों की जांच पड़ताल के दौरान उसमें 10 हजार रुपए के असली नोट भी थे.

चल रही थी चेकिंग दरअसल, दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए चेकिंग अभियान चल रहा था. जीआरपी और आरपीएफ सयुक्त टीम ने दिल्ली से चलकर कामाख्या को जाने वाली ब्रम्हपुत्र मेल के कोच नंबर B4 के डब्बे में चढ़कर चेकिंग की. जैसे ही टीम बर्थ नंबर 31 पर पहुची तो एक बैग रखा हुआ दिखाई दिया. पूछताछ करने पर कोई कुछ नहीं बोला. बैग को जीआरपी थाने लाया गया. खोलने पर दो-दो हजार नोट मिले.

सुरक्षा एजेंसियों को दी गई सूचना जीआरपी प्रभारी ने तुरंत बैंक के लोगों से संपर्क किया. बैंककर्मी ने जांच के बाद बताया कि ये सभी नोट नकली हैं. केवल 10 हजार रुपए के असली नोट है. जीआरपी ने इसकी सूचना IB के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी है. जीआरपी ने आशंका जताई है कि बंगाल और असम में होने वाले चुनाव में इसका इस्तेमाल किया जा सकता था.

ये भी पढ़ें:

200 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति बेचने लखनऊ आए सात बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ में तय हुआ था सौदा