हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले के एक क्वारंटीन सेंटर में एक दूल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. घटना सिसोलर थाना क्षेत्र के बक्चो गांव में हुई जहां धर्मेंद्र की बारात असगहा तमौरा गांव में दुल्हन के घर के लिए निकलने वाली थी. जैसे ही बारात निकल रही थी, दूल्हे की कोविड जांच रिपोर्ट आई और पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव है. बारात को पुलिस टीम ने रोका और दूल्हे को जिले के क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया.


मौदाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनिल सचान ने कहा, "दूल्हे को क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत स्थिर है." परिवार के सदस्यों ने कहा कि धर्मेंद्र के पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद वे शादी को फिर से शेड्यूल करेंगे.


उत्तर प्रदेश में आज 3,371 नए मामले आए हैं


बता दें कि  उत्तर प्रदेश में आज 3,371 नए मामले आए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 62,271 रह गई है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक आज का पॉजिटिविटी रेट 1% से भी घट गया है. पिछले सालभर का औसत पॉजिटिविटी रेट 3.5% रह गया है.


नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,58,243 टेस्ट किए गए जो सभी टेस्ट से ज्यादा है और रिकॉर्ड है. 10 दिन पहले तक टेस्ट की संख्या 2.5-3 लाख के बीच रहती थी जो पिछले एक सप्ताह में बढ़ी है. निगरानी टीमें लगभग 97,000 राजस्व गांवों में घर-घर जा रही हैं.


यह भी पढ़ें-


IMA ने बाबा रामदेव को भेजा 1000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस


सीएम योगी ने कोरोना संक्रमित परिवार से की मुलाकात, गांव से निकलते वक्त बच्ची ने गुलाब का फूल देकर कही ये बात