Hamirpur Groom Ran Away With Another Girl Before Marriage: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी (Marriage) की दिन ही दूल्हा (Groom) दूसरी युवती को लेकर भाग गया. खबर मिलने के बाद दुल्हन (Bride) के घर मे हड़कंप मच गया. रविवार को शादी तय थी और दुल्हे को बारात लेकर दुल्हम के घर जाना था लेकिन इससे पहले ही वो हो गया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. सात फेरे लेने से पहले ही दूल्हा एक युवती संग फरार हो गया. दूल्हे के फरार होने के बाद जब दुल्हन के घर बारात ना आने की खबर पहुंची तो दुल्हन की मां राठ थाना कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने दहाड़ मारकर रो पड़ी. फिलहाल, पुलिस (Police) ने इस मामले में एक्शन लेने का आश्वासन देकर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

10 मई को आनी थी बारातहमीरपुर जिले में राठ कस्बे के पठानपुरा मुहाल निवासी विद्या देवी के पति शिवकुमार की 2 दशक पहले मौत हो गई थी. उसने अपनी 2 बेटियों की परवरिश करने के लिए गल्ला मंडी में मजदूरी की. बड़ी बेटी ऊषा की शादी उसने 4 साल पहले कर दी थी जबकि छोटी बेटी अनीता (20) की शादी कानपुर नगर के दर्शनपुरवा निवासी राहुल वर्मा के साथ तय की थी. 10 मई को बारात आनी थी. जिस लेकर घर में सारी तैयारियां पूरी हो गईं थी.

दूल्हे के भाई ने फोन पर दी जानकारी शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार भी आ चुके थे. रविवार को घर में मंडप की रस्में थी. हल्दी कार्यक्रम के बीच घर में महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थी तभी दूल्हे के परिजनों ने फोन पर बारात लाने से इनकार कर दिया. एन वक्त पर बारात लाने से इनकार करने पर घर के सभी लोगों के होश उड़ गए. दुल्हन की मां विद्या देवी ने बताया कि दूल्हे के भाई अनिल ने फोन पर जानकारी दी कि राहुल अन्य लड़की को भगाकर ले गया है, इसलिए बारात नहीं आएगी. मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है.

की जाएगी कठोर कार्रवाई बेटी को लेकर मां ने कोतवाली पहुंचकर दूल्हे के खिलाफ तहरीर दी है. रविवार को दुल्हन अपनी मां के साथ राठ कोतवाली पहुंची और पूरा मामला बताते हुए दूल्हे और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. वो पुलिस के सामने रो पड़ी. राठ थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर पर एक्शन लिया जाएगा. पूरे मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 

Uttar Pradesh News:गाजियाबाद में DM ऑफिस के सामने की खुद को जिन्दा जलाने की कोशिश, पुलिस की मदद से बचाया

Kanpur News: सरकारी ड्यूटी के समय निजी प्रैक्टिस कर रहा था डॉक्टर, पूछने पर कहा- 'मैं कर सकता हूं चाहे तो डीएम से पूछ लो'