ग्रेटर नोएडा वेस्ट बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे ईको विलेज-1 और इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी के निवासियों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. रविवार को दोनों सोसाइटी के सैकड़ों लोग परिसर में एकत्र हुए और बिल्डरों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. इसमें बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और बच्चे भी शामिल रहे. इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी के निवासियों ने लगातार पांचवें सप्ताह अपना विरोध दर्ज कराते हुए बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए. उनकी प्रमुख मांगों में वीसीएएम चार्ज हटाना, डीजल जेनरेटर (डीजी) बिजली संकट खत्म करना, पानी की किल्लत दूर करना, खराब मेंटेनेंस सेवाओं में सुधार और बिना शर्त सामुदायिक केंद्र में प्रवेश की अनुमति शामिल हैं. निवासियों का कहना है कि उनसे कॉमन एरिया का दोहरा बिजली चार्ज वसूला जा रहा है, जिसमें वीसीएएम चार्ज मेंटेनेंस और एनपीसीएल दोनों द्वारा लिया जाता है. इसे सरासर गलत बताते हुए उन्होंने अदालत जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है,
ईको विलेज-1 में पानी का गंभीर संकट
सुपरटेक ईको विलेज-1 के निवासियों ने आईआरपी और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि सोसाइटी में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा. रक्षाबंधन के दिन 10 टावरों में पानी नहीं आया, जिससे त्योहार का माहौल बिगड़ गया. पानी खरीदने की मजबूरी के साथ ही मेहमानों को बाहर से खाना मंगाकर खिलाना पड़ा. निवासी संजय शर्मा ने बताया कि पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. पिछले हफ्ते दो दिन जलापूर्ति बाधित रही थी, जिसे लोगों के विरोध के बाद तीसरे दिन ठीक किया गया, लेकिन अब सात दिन बाद फिर वही समस्या लौट आई है.
लंबे समय से लंबित समाधान
निवासियों का कहना है कि उनकी समस्याएं पुरानी हैं, लेकिन बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा. बुनियादी सुविधाओं की कमी ने जीवन को कठिन बना दिया है और अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो विरोध और तेज किया जाएगा.