ग्रेटर नोएडा बीटा-2 कोतवाली पुलिस को वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की पांच बाइक, एक तमंचा, एक चाकू, और कई फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गईं. यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर वाहनों को सस्ते दामों पर ग्रामीण इलाकों में बेच देता था.कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस टीम नट की मढ़ैया के पास वाहनों की नियमित जांच कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक को रोका गया. चालक दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने वाहन का विवरण मोबाइल ऐप के माध्यम से सत्यापित किया. जांच में पता चला कि वह बाइक चोरीशुदा है. इसके तुरंत बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.चोरी की बाइक फर्जी नंबर से बेचते थे गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अलीगढ़ निवासी दिलीप पुत्र ग्रीस, झारखंड निवासी अजय पुत्र सुनील, मेरठ निवासी जैद पुत्र उमर, और हाथरस निवासी राज पुत्र दिनेश के रूप में हुई है. पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सुनसान जगहों पर रेकी कर बाइक चोरी करता था. बाद में उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें पहचान से बचाने का प्रयास करता और ग्रामीण इलाकों में कम कीमतों पर बेच देता.अवैध हथियार भी बरामद आश्चर्यजनक रूप से, गिरफ्तारी के समय इन आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा और चाकू भी बरामद किए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि ये अपराधी किसी भी स्थिति में हिंसा करने से नहीं चूकते थे.बीटा-2 पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, चोरी की अन्य घटनाओं के तार भी इस गिरोह से जुड़ सकते हैं, जिसके लिए पुलिस पूछताछ और छानबीन में जुटी है.मोबाइल एप से आए पकड़ में मोबाइल ऐप जैसी तकनीकों की मदद से पुलिस अब अपराधियों को पकड़ने में पहले से अधिक सक्षम होती जा रही है. बीटा-2 पुलिस की सतर्कता और तकनीकी इस्तेमाल ने एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह को धरदबोचने में सफलता दिलाई, जिससे क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है.
नोएडा: चोरी की बाइक, देसी तमंचा और चाकू के साथ 4 गिरफ्तार – मोबाइल ऐप से खुला राज
रविन्द्र जयंत | 17 Jul 2025 12:59 PM (IST)
Noida News:चालक दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने वाहन का विवरण मोबाइल ऐप के माध्यम से सत्यापित किया. जांच में पता चला कि वह बाइक चोरीशुदा है.जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी