Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कोहरा बढ़ने के साथ ही सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं. खासकर हाईवे या एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं, क्योंकि यहां गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा तेज होती है. दिल्ली एनसीआर से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में आज भी एक सड़क हादसा हो गया. यहां ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) के सामने बड़ा हादसा हुआ. एक सवारी से भरी बस पलट जाने से कई लोग लोग घायल हो गए.

इस हादसे में एक शख्स की मौत की सूचना है. बताया जा रहा है कि ये बस झांसी से होते हुए दिल्ली जा रही थी. बस करीब 15 से 20 फीट नीचे जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. घटना थाना दनकौर क्षेत्र की है. 

एक और सड़क हादसावहीं कोहरे के चलते जीटी रोड पर भी सड़क हादसा हो गया. यहां एक रोडवेज बस और कैंटर में भीषण भिड़ंत हो गई. एटा से दिल्ली जाते समय पिलुआ के चौथे मील के पास हाईवे पर जा रही कैंटर में रोडवेज बस घुस गई. इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए. घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. यह घटना थाना पिलुआ क्षेत्र के चौथा मिल की है.

कोहरा बना मुसीबतबता दें कि कोहरे की वजह से दूर तक दिखाई नहीं देनें और लापरवाही से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने की वजह से हादसे हो रहे हैं. कई जगहों पर तो कई वाहन आपस में टकरा जा रहे हैं. चालकों को लगातार इसके लिए सतर्क किया जा रहा है और गाड़ी कम स्पीड से चलाने की सलाह दी जा रही है. इसके बावजूद कई लोग लापरवाही कर रहे हैं. सुबह के समय कोहरा इतना घना है कि पास की चीजें भी ठीक से दिखाई नहीं दे रही हैं. 

Meerut News: थाने के बाहर खड़ी कार को टुकड़े-टुकड़े करके पुलिसकर्मियों ने बेचा, अब मिली ये सजा