Uttar Pradesh News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में सक्रिय लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की गाड़ियां कम दाम पर खरीदकर दूर वाले इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचने का कारोबार करते हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की स्कॉर्पियो, ब्रेजा और फॉर्च्यूनर गाड़ियां, फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.


पुलिस की गिरफ्त में आए मोहम्मद सरफराज उर्फ दिलशाद उर्फ मूल्ला, इंद्रजीत, सलाउद्दीन उर्फ अकबर अली और मोहम्मद हारुन अंतरराज्यीय गैंग वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं. इनके कब्जे से चोरी की तीन गाड़ियां बरामद की गईं हैं, जो इन्होंने गुरुग्राम और दिल्ली से चोरी की थी और बेचने के लिए नोएडा आए थे. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आठ अप्रैल को पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रवीण त्यागी को चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ कोतवाली बीटा-2 इलाके में स्थित डाढा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया था.


आया था बेचने के लिए
प्रवीण त्यागी से हुई पूछताछ के आधार पर कोतवाली बीटा पुलिस ने 10 अप्रैल को मोहम्मद सरफराज उर्फ दिलशाद उर्फ मुल्ला को चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ पकडा. सरफराज ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने फॉर्च्यूनर गाड़ी अपने साथी फरमान और इमरान के साथ मिलकर गुरूग्राम हरियाणा से चोरी की थी और वह चोरी की कार अपने साथियों को बेचने आया था.


एडीसीपी ने क्या बताया
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार के अनुसार सरफराज ने बताया कि इससे पहले भी उसने और इमरान के साथ मिलकर दिल्ली और हरियाणा से कई लग्जरी गाड़ी चोरी की है और उन चोरी की गाड़ियों को बेचने के लिए हारून, सलाउद्दीन, इंद्रजीत को अल्फा वन मेट्रो स्टेशन के नीचे बुलाया है. पुलिस टीम सरफराज और स्कॉर्पियो के साथ जब अल्फा वन मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंची तो मेट्रो स्टेशन के नीचे एक ब्रेजा गाड़ी में हारुन, सलाउद्दीन और इंद्रजीत खड़े मिले. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर चोरी की गाड़ी ब्रेजा बरामद कर ली. सरफराज ने बताया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी थाना सिविल लाइन गुरुग्राम से, स्कॉर्पियो गाड़ी सेक्टर 9 थाना गुरुग्राम से और ब्रेजा गाड़ी को अप्रैल को दिल्ली से चोरी किया था. गाड़ियों के संबंध में संबंधित थानों पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज है.


एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो गाड़ियों की चोरी और चोरी की गई गाड़ियों को कम दामों में खरीद कर दूर वाले इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचने का कारोबार करते हैं. ये लोग पुलिस से बचने के लिए उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाते हैं. सरफराज एक शातिर किस्म का वाहन चोर है और मेरठ के नौचंदी और अमरोहा से जेल जा चुका है. पुलिस ने आईएएस गैंग के फरार चल रहे दो बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया है.


UP Nikay Chunav 2023: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव और मायावती को दिया तगड़ा झटका, कई नेता सुभासपा में शामिल