ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार देर शाम सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी के मेन मार्केट में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पास की किराने की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

वहीं आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों ने बाल्टियों में पानी भरकर और स्थानीय साधनों से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे हालात बिगड़ते देख लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की एक यूनिट मौके पर पहुंची और एटीएम व दुकान में फैली आग पर काबू पाया.

अस्थायी ढांचे में लगी थी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग मुख्य बाजार के बाहर अस्थायी तीन सेटों में बने एक्सिस बैंक एटीएम और एक किराने की दुकान में लगी थी. फायर यूनिट ने फायर टेंडर से पंपिंग करते हुए और सोसाइटी में लगे अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग को पूरी तरह बुझा लिया.

आग लगने के कारणों की जांच जारी

हालांकि अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हो, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी.

सोसाइटी के लोगों में दहशत

इस घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों में दहशत का माहौल रहा. लोगों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो यह आग आसपास की अन्य दुकानों और फ्लैटों तक भी फैल सकती थी. फिलहाल पुलिस और फायर विभाग ने मौके का निरीक्षण कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.