Greater Noida Expressway Accident: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Greater Noida Expressway) पर एक भीषड़ हादसा हुआ है. यहां एक्सप्रेस-वे पर एक बेकाबू वैन अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस भीषड़ हादसे में वैन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी वैन सवार दिल्ली से झारखंड जा रहे थे. इसी दौरान ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने इस वैन को टक्कर मार दी. ये पूरा मामला रबूपुरा थाना क्षेत्र का है.