UP News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सिरसा गांव के 47 किसानों को बड़ी राहत देते हुए छह फीसदी आबादी भूखंडों का आवंटन कर दिया है. यह ड्रा सोमवार को प्राधिकरण कार्यालय में पारदर्शिता के साथ आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ सुमित यादव और ओएसडी जितेंद्र गौतम भी मौजूद रहे. ड्रा प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई ताकि कोई भी संदेह की गुंजाइश न रहे.
गौरतलब है कि सिरसा गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहित होने के बाद वे लंबे समय से आबादी भूखंडों की प्रतीक्षा कर रहे थे. किसानों ने इस मुद्दे को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी संपर्क किया था. सीईओ के निर्देश पर नियोजन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भूखंडों का नियोजन किया और 47 किसानों के लिए ड्रा आयोजित किया गया.
किसानों ने जताया आभार
इस अवसर पर किसानों ने प्राधिकरण का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की. भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने प्राधिकरण की पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना की. एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इन किसानों को आवंटन पत्र भी सौंप दिए जाएंगे और लीज डीड की प्रक्रिया तय समय सीमा के भीतर पूरी कराई जाएगी.
छह फीसदी भूखंड प्राथमिकता
सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि किसानों को छह फीसदी भूखंड देना प्राधिकरण की प्राथमिकता है और सिरसा की तर्ज पर अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी जल्द भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार और संदीप रावल भी उपस्थित रहे.
यहां बता दें कि किसानों को आवंटन न होने से पिछले दिनों किसानों ने इस मुद्दे को उठाया था. जिस पर अब अधिकारियों ने किसानों के लिए लंबित मुद्दों को निपटाना शुरू कर दिया है. अब इसके बाद अन्य योजनाओं में भी किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद जगी है.