Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की बीटा 2 थाना पुलिस (झदतगमा) ने महज 15 घंटे में ऑनलाइन रेस्टोरेंट संचालक की हत्या (Murder) का खुलासा कर दिया है. होटल संचालक की हत्या करने वाले तीन बदमाशों के साथ बीटा 2 पुलिस की दिनदहाड़े मुठभेड़ (Encounter) हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश राजीव चौधरी पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथियों को दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया. बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि इन लोगों ने शराब के नशे में मित्रा सोसाइटी में होटल संचालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.
फरार हो गए थे बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे. आज दोपहर थाना बीटा 2 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मित्रा सोसायटी के पीछे, सर्विस रोड के पास मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश विकास चौधरी पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसके 2 साथियों देवेंद्र और सुनील को पीछा करके गिरफ्तार कर लिया.
पिस्टल और कारतूस बरामदबदमाशों के कब्जे से हत्या में इसेतेमाल की गई पिस्टल, कारतूस, मोटरसाइकिल और 2 तमंचे बरामद किए गए हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. तीनों बदमाशों ने होटल संचालक सुनील अग्रवाल से झड़प होने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या दी थी. बदमाशों ने पूछताछ में बताया गया कि वो स्वर्ण नगरी से (जहां पर किराए के मकान में रहते हैं) सेक्टर 59 जाने के लिए निकले थे. रास्ते में मित्रा सोसायटी के पास स्विगी और जोमैटो के कुछ राइडर खड़े थे, जिनको देखकर हम लोग खाने के विषय में पूछने लगे.
पुलिस खंगाल रही है आपराधिक इतिहासइसी बीच रेस्टोरेंट के नौकर से स्विगी के राइडर की बहस हो रही थी. जिस पर हम लोग भी शराब के नशे में होने के कारण वहां चले गए. वहां नौकर से कहासुनी गाली-गलौच हो गई तब उसने अपने मालिक को बुलाया तो मालिक से भी कहासुनी हो गई. जिस पर शराब के नशे में हम लोगों ने उसे गोली मार दी और फिर सेक्टर 59 की ओर चले गए. बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: