ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में साइबर क्राइम की टीम ने ठगी करने वाले दो विदेशी जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये लोग एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर ठगी को अंजाम देते थे. अब तक ये दोनों करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके हैं. इन्हें अफ्रीकन गैंग के नाम से जाना जाता था.


पुलिस ने इनके के कब्जे से 96 रीराइटेबल एटीएम कार्ड, दो कार्ड क्लोनिंग मोडयूल, दो लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, दो पिनहोल कैमरा, तीन पिनहोल कैमरा बैटर, एक डेटाकार्ड, दो पेनड्राइव, एक मेमोरी कार्ड, 17 डेबिट कार्ड सीट के अलावा भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की है.


जानकारी के मुताबिक ये दोनों लोग एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर अवैध रूप से पैसे निकालते थे. गौरतलब है कि पिछले साल एटीएम के जरिए ठगी करने वाला गिरोह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरूग्राम और दिल्ली में सक्रिय था. इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में ही एटीएम से अवैध निकासी किये जाने के सम्बन्ध में सैकड़ों मामले पंजीकृत हैं. माना जा रहा है कि इन दोनों के पकड़े जाने से कई मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी.


फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें ओमोन बेन्सन ओगबीडे और जॉनस उसारो शामिल हैं. ये दोनों मूल रूप से अफ्रीक का निवासी हैं. फिलहाल, ये लोग भारत में रहकर ठगी को अंजाम दे रहे थे.


ये भी पढ़ेंः


यूपीः कांग्रेस को बड़ा झटका, उन्नाव की पूर्व सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बताई ये वजह

ग्रेटर नोएडाः हाईवे पर टकराई दो कारें, गेट काटकर निकालने पड़े घायल, एक की मौत