Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 स्थित डी-पार्क में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय बच्चे की फाउंटेन में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चा, पृथ्वी, अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है, जबकि सोशल मीडिया पर भी प्राधिकरण की लापरवाही को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
जानकारी के अनुसार, पृथ्वी के पिता सुभाष मजदूरी करते हैं और मां घरेलू सहायिका हैं. पृथ्वी स्कूल से लौटने के बाद डी-पार्क में खेलने गया, जहां वह फाउंटेन में उतरकर नहाने लगा. पुलिस के अनुसार, फाउंटेन की गहराई लगभग साढ़े तीन फीट थी और यह कई दिनों से बंद पड़ा था. उसमें बारिश का पानी भरा हुआ था. नहाते समय पृथ्वी फिसलकर पानी में डूब गया. राहगीरों की नजर जब बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को बाहर निकालकर निजी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने और तहरीर देने से इनकार कर दिया है.
आजमगढ़ में अंधविश्वास ने ली महिला की जान, झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिक ने पिलाया नाले का पानी
घटना के बाद अधिवक्ता आदित्य भाटी ने प्राधिकरण पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि यह फाउंटेन लंबे समय से बंद था और इसे मिट्टी भरवाकर बंद कराने की कई बार मांग की गई थी. यहां तक कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ ने भी निरीक्षण कर इसे बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते फाउंटेन को पूरी तरह बंद कर दिया गया होता तो यह हादसा टल सकता था. अब इस लापरवाही की कीमत एक मासूम की जान से चुकानी पड़ी है. लोगों ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं.