Greater Noida Cyber Crime: ग्रेटर नोएडा में नेवी ऑफिसर और उसकी बेटी को ऑनलाइन धमकी और AI जनरेटेड फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी अलग अलग एप इस्तेमाल कर परिवार को धमका रहा है जिसके बाद पूरा परिवार बेहद सदमे है. यही नहीं बेख़ौफ़ अपराधी ने एक करोड़ नहीं देने पर पूरे परिवार को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Continues below advertisement

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के डब्ल्यूएचओ गुरजिंदर विहार में रहने वाले नौसेना अधिकारी कैप्टन डॉ. सुनील कुमार ने अपनी बेटी और परिवार को ऑनलाइन धमकी देने और बदनाम करने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की है. शिकायत के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निवासी विशाल राणा सितंबर 2024 से उनके परिवार को लगातार परेशान कर रहा है.

आरोपी ने फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाकर उनकी बेटी की छवि खराब की, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो शेयर किए और यही नहीं गन दिखाकर धमकी दी.

Continues below advertisement

इन्स्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी

कैप्टन सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी विशाल राणा ने उनकी बेटी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील संदेश भेजे और इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने उनकी पत्नी को गूगल पे  और ट्रूकॉलर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील मैसेज भेजे, यही नहीं परिवार के अन्य सदस्यों को भी अश्लील भाषा में संदेश मिले.

इसके अलावा, आरोपी ने बेटी के दोस्तों को भड़काने वाले मैसेज भेजकर घर में चोरी के लिए उकसाया और 21 हजार रुपये की ठगी की. अब  उसने 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है.

परिवार मानसिक रूप से परेशान

कैप्टन कुमार का आरोप है कि आरोपी विशाल ने AI टूल्स के जरिए उनके परिवार की प्राइवेसी का उल्लंघन किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इसकी वजह से पूरा परिवार तनाव में है.    

पुलिस ने शुरू की जांच

उधर थाना बीटा-2 पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,  पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल नंबरों और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.