UP News: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि आवंटियों की शिकायतों और आवेदनों का समयबद्ध समाधान अनिवार्य है. यदि शिकायतों को जानबूझकर रोका गया या लापरवाही बरती गई, तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस बैठक की शुरुआत शाम चार बजे हुई, जिसमें प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार ने मंत्री के समक्ष ग्रेटर नोएडा में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं, वित्तीय स्थिति, अतिक्रमण, फ्लैट खरीदारों से संबंधित समस्याओं और भूमि उपयोग से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की. मंत्री ने विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने, अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने और आमजन से जुड़े मसलों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए.

स्टाफ की कमी होगी दूर, मिला आश्वासन

कार्मिक विभाग की समीक्षा के दौरान सीईओ एन. जी. रवि कुमार ने प्राधिकरण में स्टाफ की कमी की समस्या रखी. इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रतिनियुक्ति के माध्यम से जल्द नई तैनातियां की जाएंगी, ताकि कामकाज की गति में कोई रुकावट न आए.

ग्रीन ग्रेटर नोएडा की दिशा में कदम

ग्रेटर नोएडा की सुंदरता बढ़ाने के लिए मंत्री ने अधिकारियों को हरियाली पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने निर्देश दिए कि कंटीली तारों की जगह आकर्षक ग्रिल लगाई जाए, पेड़ों की नियमित और समरूप छंटाई कराई जाए, ताकि शहर की सौंदर्यता बनी रहे.

मेनटेनेंस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मंत्री ने सेक्टरों की देखरेख में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर भी सख्त रवैया अपनाने को कहा. उन्होंने निर्देश दिए कि हर सेक्टर में बोर्ड लगाकर संबंधित ठेकेदार और सुपरवाइज़र का नाम व मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखा जाए, ताकि नागरिक सीधे संपर्क कर सकें और फीडबैक दे सकें.

अतिक्रमणकारियों पर सख्ती के निर्देश

प्राधिकरण की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए और अतिक्रमणकारियों को बख्शा न जाए. औद्योगिक विकास मंत्री की यह बैठक केवल निर्देशों की खानापूरी नहीं, बल्कि ग्रेटर नोएडा को एक स्मार्ट, हरित और जवाबदेह शहर बनाने की ठोस पहल का संकेत है. अब देखना होगा कि प्राधिकरण इन निर्देशों को किस गति और प्रभाव से लागू करता है.

इस बैठक में सीईओ एनजी रवि कुमार के साथ एसीईओ सौम्या श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, सुमित यादव, ओएसडी गुंजा सिंह, गिरीश कुमार झा, एनके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना ए.के. अरोड़ा, लीनू सहगल, ओएसडी राम नयन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.