ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसायटी में बीते दो महीनों से वेतन न मिलने के विरोध में गुरुवार को सुरक्षा कर्मियों और सफाईकर्मियों ने हड़ताल कर दी. नाराज कर्मचारियों ने सोसायटी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया और प्रबंधन से जल्द से जल्द बकाया वेतन जारी करने की मांग की.

हड़ताल के कारण सोसायटी में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम पूरी तरह ठप हो गया है. नतीजतन, फ्लैटों के आसपास और पार्किंग क्षेत्रों में कूड़े का ढेर लग गया है, जिससे गंदगी और बदबू फैलने लगी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नियमित रूप से मेंटेनेंस शुल्क चुकाने के बावजूद उन्हें सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.

इन कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी

निवासियों के अनुसार, मेंटेनेंस में कार्यरत प्लंबर, कारपेंटर, लिफ्ट ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, हाउसकीपिंग स्टाफ और पार्क के माली तक को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों ने बताया कि रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहार पर भी उन्हें सैलरी नहीं मिली और अब जन्माष्टमी भी नजदीक है, लेकिन वेतन का कोई अता-पता नहीं है.

'सोसायटी प्रबंधन नहीं कर वेतन का भुगतान'

प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मी और गार्डों का आरोप है कि सोसायटी प्रबंधन भुगतान में लगातार टालमटोल कर रहा है. वहीं, हड़ताल से लिफ्ट संचालन और अन्य मेंटेनेंस सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर मजबूरन उन्हें हड़ताल का सहारा लेना पड़ा.

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से सोसायटी के माहौल में गंदगी और अव्यवस्था फैलने से निवासियों की परेशानी दोगुनी हो गई है. सफाई स्टाफ का साफ कहना है कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे.

वेतन भुगतान करने की मांग

इस मामले में निवासियों ने भी प्रबंधन से अपील की है कि जल्द से जल्द कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाए, ताकि सोसायटी में स्वच्छता और सुरक्षा सेवाएं बहाल हो सकें. फिलहाल, विवाद के चलते सोसायटी का दैनिक संचालन अस्त-व्यस्त हो गया है और समाधान की उम्मीद सभी को प्रबंधन के अगले कदम पर टिकी है.