Greater Noida Cyber Fraud: सोशल मीडिया के बढ़ते चलन से आज पूरी दुनिया भर में लोग मोबाइल अपने पॉकेट में साथ लेकर चलते हैं. वहीं इसके इस्तेमाल से कई ऐसे भी मामले सामने आ रहे है जिसमें लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. डिजीटल होने के साथ अब ठगी के तरीके भी बदलने लगे हैं. अब सड़कों पर लूटपाट की जगह साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ने लगे हैं. सोशल मीडिया के नाम पर ऐसा ही एक ठगी का मामला जेवर से सामने आया है. जेवर के नीमका गांव में एक नाबालिग बच्ची का सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बना कर उससे पैसे मांगे जा रहे हैं.
आरोपी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर दी धमकी
यह मामला जेवर क्षेत्र के गांव का है जहां एक नाबालिग बच्ची का ठगों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया और उसके बाद उस पर बच्चे की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी देने लगा. ठगी करने वाले ने बच्ची से 50 लाख रुपए की मांग की. उसने कहा कि अगर उसे 50लाख रुपए नही दिए गए तो वो बच्ची कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. जिसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत जेवर थाने में की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
बच्चे के परिजनों के मुताबिक साइबर ठग करने वालों ने उनकी बच्ची के नाम से फर्जी फेसबुक अकउंट बनाया हुआ है और उन्हें लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है. पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्हें 2 नंबरों से फोन किया गया है और इन्हीं नंबरों से उनकी बेटी को भी फोन करके आरोपित ने 50 लाख रुपए मांगे हैं. रकम नहीं देने को लेकर आरोपितों ने धमकी दी है कि वह किशोरी की फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर देंगे.
थाना प्रभारी ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया
मामले में जेवर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि नाबालिग बच्चे के परिजनों की शिकायत और उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिन नंबरों से किशोरी के पिता को फोन किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है उन नंबरों के आधार पर इस मामले की जांच साइबर सेल थाना पुलिस कर रही है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ एलान, इस नेता को मिली कमान