Greater Noida News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर (NCR) में ग्रेटर नोएडा (Graeter Noida) में प्रदूषण (Air Pollution) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां की जहरीली हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. बुधवार को ग्रेटर नोएडा एनसीआर क्षेत्र का सबसे प्रदूषित शहर (Most Polluted city) रहा. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 दर्ज किया गया, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है.
एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा ग्रेटर नोएडा
वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, आगामी तीन में प्रदूषित हवा से मुक्ति मिलने वाली है. है. वाले इन तीन दिनों में इस क्षेत्र की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रह सकती है. नोएडा में बुधवार को अधिकतम तापमान 26 एवं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार तक यहां के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, ऐसे में वायु प्रदूषण से भी राहत मिलना मुश्किल है.
बुधवार को दर्ज किया गया 400 एक्यूआई
बुधवार को दिल्ली में एक्यूआई 365, नोएडा में 326, गाजियाबाद में 352, फरीदाबाद में 333 और गुरुग्राम में 333 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा को छोड़कर पूरे एनसीआर में वाणु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुई. आपको बता दें कि 201 से 300 के बीच एक्यूआई को ‘खराब’, 301 से 400 एक्यूआई को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है.
इससे पहले मंगलवार को भी वायु प्रदूषण के मामले में ग्रेटर नोएडा की स्थिति बद से बदतर हो गई. मंगलवार को यहां का एक्यूआई लेवल 414 के पार पहुंच गया था. इस दिन भी एनसीआर क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे ज्यादा खराब पाई गई. हवा की खराब गुणवत्ता को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कहीं फिर से ग्रेप 4 के नियमों को लागू ना करना पड़ जाए.
ये भी पढ़ें- UP By-Election: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का काम भी करेंगे', सीएम योगी ने क्यों दिया ये बयान?