Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी (OSD) गुंजा सिंह ने बुधवार को शहर के विभिन्न सेक्टरों में सफाई व्यवस्था, ग्रीन बेल्ट और पार्कों की स्थिति का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन पर तुरंत सख्त कार्रवाई की गई. सफाई में लापरवाही बरतने वाले एक ठेकेदार पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया गया, जबकि चार संस्थाओं को कूड़ा प्रबंधन के मानकों का पालन न करने पर नोटिस जारी किए गए.

OSD गुंजा सिंह ने किया ईकोटेक-थ्री का दौरासबसे पहले सेक्टर ईकोटेक-थ्री का दौरा किया, जहां उन्हें कई स्थानों पर निर्माण और डिमोलिशन का कचरा (C&D वेस्ट) जमा मिला. सफाई में गंभीर लापरवाही मिलने पर ठेकेदार "राइज इलेवन" पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया गया. यह रकम ठेकेदार को दिए जाने वाले अग्रिम भुगतान में से काटी जाएगी. इसके साथ ही सेक्टर में बल्क वेस्ट उत्पन्न करने वाली तीन औद्योगिक इकाइयों—कोवेस्ट्रा इंडिया, मल्होत्रा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईएलजेआईएन इलेक्ट्रॉनिक्स—को नोटिस भेजे गए हैं.

OSD गुंजा सिंह पहुंची ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी इसके बाद OSD सेक्टर-1 स्थित ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी पहुंचीं, जहां कूड़े के निस्तारण में भी अनियमितताएं पाई गईं. सोसाइटी प्रबंधन को भी नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. सख्त एक्शन मोड में नजर आईं OSD गुंजा सिंहबुधवार को OSD गुंजा सिंह ने डेल्टा-2 और ईटा-1 सेक्टर के पार्कों और ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र भी उनके साथ मौजूद थे. उन्होंने पार्कों के रख-रखाव में और सुधार के निर्देश दिए. वहीं, ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई. OSD ने स्पष्ट कहा कि यदि आगे ऐसी लापरवाही मिली तो संबंधित विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गुंजा सिंह ने दी साफ-सफाई की नसीहतOSD गुंजा सिंह का यह निरीक्षण दौरा साफ संकेत देता है कि प्राधिकरण अब किसी भी स्तर पर सफाई और पर्यावरण के मामलों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा. साफ-सफाई और हरियाली के स्तर को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसके लिए हर विभाग को जिम्मेदारी से काम करना होगा.