एबीपी गंगा। सरकार ने डाकघर की आरडी, किसान विकास पत्र और भविष्य निधि जैसी छोटी जमा योजनाओं पर ब्याज दरों का घटाने का फैसला लिया है। इन सभी योजनाओं पर ब्याज दरों को 1.4 फीसदी घटाया गया है। ब्याज की नई दरें अप्रैल-जून तिमाही से लागू हो रही हैं। इस फैसले के बाद अब जमाकर्ताओं को कम ब्याज मिलेगा।

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, एक से तीन साल की एफडी पर ब्याज दर को 1.4 फीसदी घटा दिया गया है। जिसके बाद अब ये 5.5 फीसदी हो गई है। पहले ग्राहकों को 6.9 फीसदी ब्याज मिलता था। वहीं, अब पांच साल की एफडी पर आपको 6.7 फीसदी पर ब्याज दर मिलेगा, जो अभी तक 7.7 फीसदी पर मिलता था।

कटौती के बाद किस योजना पर अब कितना मिलेगा ब्याज

योजना नई ब्याज दर पुरानी ब्याज दर
1-3 साल की FD 5.50% 6.90%
पांच साल की FD  6.70% 7.70%
PPF 7.10% 7.90%
सुकन्या समृद्धि 7.60% 8.40%
किसान विकास पत्र  6.90% 7.60%
बचत खाता  अब भी 4% पहले की 4%

पीपीएफ पर भी ब्याज दरों को घटा दिया गया है। पहले जहां पीपीएफ पर  7.9 फीसदी ब्याज दर मिलता था, उसे अब 7.1 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र की भी ब्याज दरों को घटाया गया है। हालांकि बचत खातों में जमा पैसों पर ब्याज दर पहले की तरह ही चार फीसदी है।

वहीं, सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को 8.4 फीसदी को घटाकर 7.6 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, किसान विकास पत्र में 7.6 फीसदी की ब्याज दर को घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया है। एक, दो और तीन साल की बैंक एफडी पर 6.9% फीसदी  ब्याज दर को घटाकर 5.5 फीसदी कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

Coronavirus: दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो Lockdown में ऐसे कर रही पुलिसवालों की मदद,  दे रही फ्री में सर्विस 

यूपी में कोरोना से पहली मौत, गोरखपुर में 25 साल के युवक ने तोड़ा दम; देश में इतनी कम उम्र में Covid-19 से मौत का पहला मामला