देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण भयावत होता जा रहा है. दूसरी लहर से राज्य में हालात लगातार नाजुक हो रहे हैं. इस बीच प्रदेश की रावत सरकार ने अहम फैसला लिया है. इसके तहत सभी सरकारी कार्यालय फिलहाल एक मई तक बंद रहेंगे, वहीं, आवश्यक सेवाओं से संबंधित दफ्तर अपना काम पहले के तरह करते रहेंगे.


कई शहरों में कर्फ्यू का एलान


आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ के शाही स्नान के बाद से संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. वहीं, अब इसकी समाप्ति के बाद राज्य के प्रमुख शहरों में कर्फ्यू का एलान किया गया है. इसके तहत शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. हालांकि, सरकार ने जरूरी सेवाओं के इस दायरे से बाहर रखा है. 


राज्य में खतरनाक रूप ले रहा है संक्रमण


राज्य में संक्रमण की रफ्तार डराने वाली है. मंगलवार को पहली बार एक दिन में 5703 नए मामले सामने आए. वहीं, 96 मरीजों की मौत हुई. पहली बार 24 घंटे के भीतर प्रदेश में इतनी मौत हुई. राज्य में हालात नाजुक होते जा रहे हैं. वहीं, सक्रिय केस बढ़कर 43 हजार के पार पहुंच गए हैं. अप्रैल में अब तक 62151 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 592 मरीजों की मौत हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें.


बागपत के इस गांव को कोरोना की दूसरी लहर भी नहीं छू सकी, संक्रमण से इस तरह किया बचाव