नई दिल्ली, एबीपी गंगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में लॉक डाउन है। सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है कि ये घातक संक्रमण आगे न फैले। हालांकि इस बड़े फैसले के बाद सरकार के सामने तमाम दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। आम जनता के मन में 21 दिन के लॉक डाउन से जुड़े कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह दौर कब तक चलेगा। इन सबके बीच लॉक डाउन बढ़ाये जाने की अफवाहें भी हवा में खूब तैर रही हैं। सरकार ने ऐसी भ्रामक खबरों पर विराम लगाते हुये सफाई दी है। केंद्रीय सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि सरकार की ऐसी कोई मंशा अभी नहीं है।

आपको बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर है। इस घातक बीमारी से चलते अबतक 33 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, वहीं सात लाख से अधिक लोग इसके संक्रमण की चपेट में हैं। इटली ऐसा शहर है, जहां कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचा रखी है। यहां 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं भारत की बात करें तो सरकार की कोशिश है कि इसे हर हाल में तीसरी स्टेज में जाने से रोका जाये। देश में अबतक एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, यही नहीं 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

लॉक डाउन के चलते पूरे देश में ट्रेन व बसों का संचालन बंद है। साथ ही घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी पाबंदी है। दूसरी तरफ सरकार के लिये सबसे बड़ी समस्या पलायन की है। दिल्ली से दिहाड़ी मजदूरों के पलायन से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलान कर रहे लोगों से अपील की है कि वे कहीं न जाये, हमारी सरकार उनके खाने-पीने और रहने का इंतजाम करेगी।