UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के अंतर्गत गोरखपुर (Gorakhpur) के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों (nomination papers) की जांच पूरी की जा चुकी है. जांच के दौरान कुल 32 पर्चे निरस्त हुए हैं. 116 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए हैं. सुरक्षित सीटों खजनी और बांसगांव में एक भी पर्चा निरस्त नहीं हुआ है. 16 फरवरी को नाम वापस लिए जाएंगे. उसी दिन शाम को यह तय हो जाएगा कि किस विधानसभा क्षेत्र से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं.

कहां कितने पर्चे खारिजसोमवार की सुबह 11 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई. प्रत्याशियों को भी इस दौरान बुलाया गया था. जांच के दौरान गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 10 प्रत्याशियों के पर्चे अवैध पाए गए. पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण व चौरी चौरा में पांच-पांच पर्चे निरस्त किए गए. कैंपियरगंज में दो, सहजनवा में चार, चिल्लूपार में एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज किया गया.

यह रही वैध-अवैध पर्चों की स्थिति

--गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र

वैधबीजेपी के योगी आदित्यनाथ, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर, बसपा के ख्वाजा शमसुद्दीन, कांग्रेस की चेतना पांडेय, सपा की सुभावती, आम आदमी पार्टी के विजय कुमार श्रीवास्तव, अनारक्षित समाज पार्टी के अजय कुमार श्रीवास्तव, जनता रक्षक पार्टी के जसकरन राज, भारतीय जन जागृति पार्टी के युवराज शर्मा, राइट टू रिकाल पार्टी के रामदवन मौर्य, निर्दल हामिद, सूरज कुमार यादव, संत धर्मवीर चोटीवाला.

निरस्तनिर्दल नवल किशोर नथानी, मेवालाल, राशिद, राकेश कुमार निषाद, सरवर पार्टी के सरवर अली, कुमारी सीमा, भारतीय सर्वजन पार्टी के अरुण बच्चन, निर्दल सूरज कुमार, रामवृक्ष, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव.

--गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र

वैधबीजेपी के विपिन, सपा के विजय बहादुर यादव, बसपा के दारा सिंह निषाद, कांग्रेस के देवेंद्र, एआइएमआइएम के मो. इस्लाम, निर्दल बिन्दु, पीस पार्टी के हिफाजुर्रहमान अजमल अंसारी, निर्दल घनश्याम निषाद, बहुजन मुक्ति पार्टी के डा. श्रीनरायण विश्वकर्मा, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के गौतम, निर्दल विशाल कुमार, सर्वोदय भारत पार्टी के स्वामी डा. विनय, मौलिक अधिकार पार्टी के हरिसेवक, निर्दल घनश्याम निषाद, राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया के प्रमोद, आम आदमी पार्टी के वैभव शाही, भारतीय अपना समाज पार्टी की पूनम सिंह.

निरस्तनिर्दल सत्यम शुक्ला, अपना दल यूनाइटेड पार्टी की कौशिल्या देवी, जन अभियान पार्टी के मो.मिनहतुल्लाह, निर्दल डा. हरिराम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के रुदल.

--कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र

 वैधबीजेपी के फतेहबहादुर सिंह, बसपा के चंद्रप्रकाश निषाद, सपा की काजल निषाद, कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार निषाद, कंम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के अटल बिहारी सिंह, निर्दल धनुषधारी कुमार, भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी के विनोद सिंह फौजी, जन अधिकार पार्टी के जटाशंकर, निर्दल नवीमुहम्मद, आम आदमी पार्टी के कौशल कुमार सिंह, इंडियन नेशनल लीग की विंध्यवासिनी सिंह निषाद, भारतीय एकलव्य पार्टी के मुनीब निषाद, निर्दल रामपाल.

निरस्तनिर्दल विद्या भारती, अशोक

--पिपराइच विधानसभा क्षेत्र

 वैधबीजेपी के महेंद्र पाल सिंह, सपा के अमरेंद्र निषाद, बसपा के दीपक अग्रवाल, कांग्रेस की सुमन, आम आदमी पार्टी के धीरेंद्र, निर्दल अरुण कुमार, आजाद अली, नरेंद्र नाथ मौर्य, सुभाष चंद्र गुप्ता, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के विजय कुमार भारती, निर्दल कुमार सत्यम अग्रवाल, लोकप्रिय समाज पार्टी के अविनाश प्रताप, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के डा. आशीष कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी के नजीम, भारतीय अपना समाज पार्टी के अमोद कुमार.

निरस्तनिर्दल कन्हाई, सत्येंद्र, बजरंगी, जनशक्ति पार्टी के शिवदत्त, निर्दल राजबहादुर

--सहजनवां विधानसभा क्षेत्र

वैधबीजेपी के प्रदीप, सपा के यशपाल सिंह रावत, बसपा के सुधीर सिंह, कांग्रेस के मनोज, आम आदमी पार्टी के विजय आनंद उपाध्याय, निर्दल अंजू सिंह, राकेश शुक्ला, श्री कृष्णा, विकासशील इंसान पार्टी के मनोज कुमार, भारतीय अपना समाज पार्टी के राकेश दुबे, बहुजन मुक्ति पार्टी के रमाकांत, निर्दल प्रशांत, लोक जनशक्ति पार्टी (रमाविलास) के प्रशांत राम त्रिपाठी, शिव सेना के प्रह्लाद सिंह, निर्दल सुरजीत सिंह.

निरस्तसमाजवादी पार्टी के नाम पर पर्चा भरने वाले संजय, सम्यक पार्टी के राजेंद्र प्रसाद, मूलनिवासी समाज पार्टी के दीपकराज, जन अधिकार पार्टी के दिलीप मौर्य.

--खजनी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र

वैधबीजेपीके श्रीराम, सपा की रूपावती, बसपा के विद्यासागर, कांग्रेस की रजनी, आम आदमी पार्टी के दीनबंधु, बहुजन मुक्ति पार्टी की अमिता, निर्दल शैलेश कुमार, आदिम भारतीय दल के गौरी शंकर, जन अधिकार पार्टी के रमेश चंद्र, भारतीय तीसरा विकल्प पार्टी के राजकुमार, निर्दल ऋषिकपूर. 

निरस्तएक भी पर्चा निरस्त नहीं.

--बांसगांव विधानसभा क्षेत्र

वैधबीजेपी के विमलेश पासवान, सपा के संजय कुमार, बसपा के रामनयन आजाद, कांग्रेस की पूनम, राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया के मुरली, जन अधिकार पार्टी के रूदल, आम आदमी पार्टी के लालवचन, विकासशील इंसान पार्टी के विजय, निर्दल श्रवण.

--चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र

वैधकांग्रेस के जितेंद्र, सपा के बृजेश चंद्र लाल, बसपा के वीरेंद्र, भाजपा के सरवन कुमार निषाद, आम आदमी पार्टी के अखिलेश, जन अधिकार पार्टी के रमेश प्रसाद, विकासशील इंसान पार्टी के रामनाथ, सत्य बहमत पार्टी के राहुल, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल के सोनू राय, आम जनता पार्टी इंडिया के संजय कुमार शर्मा, निर्दल अजय कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, राकेश एवं राधिका.

निरस्तनिर्दल बृजेश्वर कुमार, रामनेत विश्वकर्मा, सुमन मौर्य, मनीष सिंह व राजेश.

--चिल्लूपार सपा के संजय कुमार,

 वैधबसपा के राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह, भाजपा के राजेश त्रिपाठी, सपा के विनय शंकर तिवारी, कांग्रेस की सोनिया शुक्ला, भारतीय अपना समाज पार्टी के चिंतामणि पांडेय, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की पूनम गुप्ता, जन अधिकार पार्टी के रवींद्र, राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी के सुभाष चंद्र दुबे गोरखपुरी, आम आदमी पार्टी के सूरज कुमार व निर्दल आलोक कुमार गुप्ता.

निरस्तनिर्दल अरविंद.

 ये भी पढ़ें:

Delhi Riots: दिल्ली दंगों में आरोपी मीरान हैदर की आवाज का लिया जाएगा सैंपल, कोर्ट ने कहा- इससे वह गवाह नहीं बन जाता

UP Election 2022: मैनपुरी में CM योगी बोले- नाम समाजवादी और काम 'तमंचावादी', सपा पर लगाए ये गंभीर आरोप