Uttar Pradesh News: भोजपुरी की सबसे बड़ी फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' (Mahadev Ka Gorakhpur) का गोरखपुर (Gorakhpur) की शूटिंग शनिवार को राप्ती नदी (Rapti River) के तट पर हुई. यहां इस तट पर भव्य सेट बनाया गया है. यह भोजपुरी की सबसे बड़ी फिल्म हैं जो पांच भाषाओं में रीलीज होगी. गोरखपुर के सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन (MP Ravi Kishan) इसमें मुख्य भूमिका में हैं. इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि जिस तरह पीएम मोदी व सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) निवेश और रोजगार को लगातार बढ़ावा देने के साथ इसे मूर्त रुप भी प्रदान कर रहे हैं, उसी क्रम में नए रोजगार के साथ फिल्मों की शूटिंग का बहुत बड़ा पड़ाव गोरखपुर से शुरु हुआ है. मैं खुद भोजपुरी फिल्म सिटी लगाने जा रहा हूं.
सांसद रवि किशन ने कहा कि राप्ती घाट पर मंदिर का सेट लगा है. 5 भाषाओं में यह फिल्म तैयार होगी. इसकी लागत करीब 14 से 15 करोड़ रुपये है, जो भोजपुरी की सबसे बड़ी फिल्म होगी. भव्य सेट पर फिल्म की शूटिंग की जा रही है. यह फिल्म लोगों की भावना व उनकी आस्था का प्रतीक है. यह हिन्दू संस्कृति से जुड़ी एक शानदार फिल्म है. यहां शूटिंग होने से पूर्वांचल में फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही यहां के स्थानीय कलाकरों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सकेगा, जो उनके अभिनय व कला को दुनिया के साामने लाएगा. इसके साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.