बस्ती, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गोरखपुर एसटीएफ व बस्ती पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी बदमाश फिरोज पठान उर्फ फिरोज अब्दुल को एनकाउंटर में मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक सिपाही इमरान खान भी घायल हो गया है, जिसका इलाज हो रहा है।


योगी सरकार पुलिस टीम को देगी इनाम


वहीं, इस कामयाबी के बाद एसटीएफ और पुलिस टीम को गृह विभाग ने 2 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का कहना है कि इस एनकाउंटर में शामिल पुलिस टीम के प्रत्येक पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।



बस्ती और महाराजगंज बैंक लूटकांड में था शामिल


बता दें कि सोमवार सुबह गोरखपुर एसटीएफ व बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने महादेवा बाजार इलाके में इनामी बदमाश फिरोज पठान को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश प्रयागराज जिले का रहने वाला था। वो आईसीआईसीआई बैंक बस्ती व एचडीएफसी बैंक फरेंदा महाराजगंज में लूटकांड में वांछित अपराधी था। पुलिस ने मौके से एक कार्बाइन, 315 बोर का कट्टा, एक पिस्टल बरामद किया है।


पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर


सोमवार सुबह बस्ती जिले के महादेवा लालगंज रोड पर सोहिला गांव के निकट अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण उस ओर भागे, तो पुलिसवालों ने उन्हें घटनास्थल पर जाने से रोक दिया। बाद में ग्रामीणों को पता चला कि पुलिस ने एनकाउंटर में इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। वो गोली आवाज मुठभेड़ के दौरान की थी।


कई प्रांतों में दर्जनों मुकदमे थे दर्ज


गौरतलब है कि छह दिसंबर 2019 को चार बदमाशों ने गन प्लाइंट पर आईसीआईसीआई बस्ती ब्रांच से 40 लाख रुपये की लूट की थी। इस घटना के दो दिन बाद बस्ती-बांसी पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त प्रयासों के बाद सात बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद खुलासा हुआ कि इस गिरोह का मुख्य सरगना फिरोज है, जो फरार चल रहा था। पुलिस तक से ही फिरोज की तलाश में थी। पुलिस ने बताया कि फिरोज बस्ती लूटकांड में एक लाख और प्रयागराज में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश था। उसके खिलाफ कई प्रांतों में दर्जनों मुदकमे भी दर्ज थे।


यह भी पढ़ें:


बहराइच: चाकू से गोदकर मासूम बच्ची की हत्या, दरगाह के पास मिला शव, रेप की आशंका

बाराबंकी: नाबालिग को स्कूल में बंधकर बनाकर गैंगरेप, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार