गोरखपुर के भक्सा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने बेटे की मारपीट से आजिज आकर PRV (पुलिस प्रतिक्रिया वाहन) को 112 नम्बर पर काल कर दिया. PRV के जवान पिता से पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान वहां पर पहुंचे बेटे ने पिता को फावड़ा लेकर दौड़ा लिया. जब PRV जवान बेटे को रोकने की कोशिश करने लगा, तो वह PRV जवान को भी फावड़ा लेकर दौड़ा लिया. ये घटना CCTV में कैद हो गई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी युवक पुलिस जवान को फावड़ा लेकर दौड़ा रहा है,
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सहजनवां थानाक्षेत्र के भक्सा गांव का बताया जा रहा है. वीडियो मंगलवार 15 जुलाई का है. वायरल वीडियो में पीआरवी पुलिस का वाहन खड़ा है. एक युवक फावड़ा लेकर आता है और पीआरवी जवान को दौड़ा लेता है. वीडियो में पीछे युवक फावड़ा लेकर दौड़ रहा है. जवान वाहन की आड़ लेते हुए जान बचाकर भाग निकलता है.
पिता की पिटाई पर पहुंची थी पुलिस
उसके बाद युवक फावड़ा लेकर वहां से चला जाता है. भक्सा गांव के रहने वाले प्रेम को उनका लड़का रामधनी मार-पीट रहा था. किसी तरह बेटे के पिटाई से बचकर प्रेम ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पीआरवी पुलिस पहुंची. पुलिस पिता से घटना की पूछताछ कर रही थी कि तभी रामधनी फावड़ा लेकर पहुंचा. गाली देते हुए फावड़ा लेकर जवान को दौड़ा लिया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. जवान की सूचना पर थाने की पुलिस पहुंचकर आरोपित की तलाश कर रही है.
आरोपी पर होगी सख्त कार्रवाई
गोरखपुर के एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया युवक अपने पिता को मारपीट रहा था. सूचना पर पीआरवी पहुंची थी. पिता से घटना की जानकारी जवान ले रहा था. उसी दौरान बेटे ने बाप को फावड़ा लेकर दौड़ाया और उसके बाद जवान को भी दौड़ा लिया. हालांकि जवान किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.