गोरखपुर: डकैती की योजना बना रहे छह डकैतों को गोरखपुर की क्राइम ब्रांच के सहयोग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा, डकैती के लिए इस्‍तेमाल की जाने वाली चोरी की सफारी, स्‍टीम कार, पिकअप, दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 59 पेटी देसी शराब भी बरामद की है. 20 बोरी मटर दाल, 20 बोरी मटर, 21 बोरी गेहूं, जैविक खाद 22 बोरी बरामद किया है. पुलिस दो अन्‍य आरोपियों की तलाश कर रही है.

गोरखपुर के एसएसपी जोगिन्‍दर कुमार ने पुलिस लाइन्‍स के व्‍हाइट हाउस सभागार में घटना का खुलासा किया है. उन्‍होंने बताया कि पीपीगंज और कैम्पियगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से छह डकैतों को डकैती की योजना बनाते समय भगवानपुर सब्‍जी मंडी पीपीगंज से मुठभेड़ में बुधवार की सुबह 6.30 बजे गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल के उत्‍तरपट्टी के रहने वाले बलराम, गणेश और बुद्धिराम संतकबीरनगर के मेंहदावल के एकला के रहने वाले संदीप शुक्‍ला, महराजगंज के पनियरा के माधोनगर टोला कौवाठोड़ असनहिया के रहने वाले शक्ति कुमार गौड़ और संजय जायसवाल के रूप में हुई है.

दो आरोपी गोरखपुर के सिकरीगंज थानाक्षेत्र के रोहारी के रहने वाले आतम साहनी और संतकबीरनगर के मेंहदावल थानाक्षेत्र के हर्दी हट्टा ठठराई के रहने वाले गोलू के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके खिलाफ पीपीगंज थाने में आईपीसी की धारा 399, 402, 307, 41, 411, 3/25 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया है. पूछताछ में गोरखपुर के कैम्पियरगंज, सिद्धार्थनगर के बांसी और गोरखपुर के पीपीगंज थाने में दर्ज तीन अन्‍य मुकदमों का भी खुलासा हुआ है. इनके खिलाफ पीपीगंज, कैम्पियरगंज और सिद्धार्थनगर के बांसी में छह मुकदमें दर्ज हैं.


पुलिस ने इनके पास से 59 पेटी देसी शराब, दो तमंचा, चार कारतूस, 20 बोरी मटर दाल, 10 बोरी मटर, 21 बोरी गेहूं बीज, जैविक खाद 22 बोरी, 2000 रुपए नकद, घटना में प्रयुक्‍त टाटा सफारी, सफेद स्‍टीम कार, पिकअप, एक मारुति कार, दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि इन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि सभी के खिलाफ गैंगेस्‍टर की कार्रवाई की जाएगी. ये लोग पीपीगंज, कैम्पियरगंज, और सिद्धार्थनगर में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से सिद्धार्थनगर से चोरी किए गए गेहूं, कैम्पियरगंज से शराब की दुकान से चोरी की गई शराब बरामद की है.

एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. इनका मुख्‍य सरगना बलराम और शक्ति कुमार गौड़ हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जो वाहन बरामद हुए हैं उनके नंबर प्‍लेट तो फर्जी नहीं है. उनके वाहन मालिकों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस टीम को भी पुरस्‍कार दिया जाएगा.


यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 43 IPS अधिकारियों का तबादला

प्रयागराज: माघ मेला में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का होगा कोविड-19 टेस्ट